Ajab Gajab

5 अमेरिकी राष्ट्रपतियों की असमय मृत्यु, दुर्लभ संयोग या परालौकिक घटना

5 अमेरिकी राष्ट्रपतियों की असमय मृत्यु, दुर्लभ संयोग या परालौकिक घटना

क्या आप पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं, क्या आप मानते हैं कि हमशक़्ल होते हैं? क्या आप कर्म में विश्वास करते हैं?अगर हां तो भी ठीक और अगर ना तो भी ठीक. विश्वास का तो अपना पैमाना है, ना लिखा-पढ़ी से वो बदलता है और ना ही जगाया जा सकता है.

एक बात, जिस पर किसी को भी शायद एतराज़ नहीं होगा वो ये है कि ज़िन्दगी में इत्तेफ़ाकों के कई मोड़ आते हैं. कभी राह चलते हमें एक बिछड़ा दोस्त मिला जाता है, तो कभी यूं ही कोई अजनबी छोटी-सी ख़ुशी दे जाता है.

Kennedy और Lincoln

अमेरिका के इन दो राष्ट्रपतियों के जीवनकाल के बीच दशकों का अंतर था, लेकिन इनके जीवन में इतनी समानताएं थीं कि कोई भी हैरान हो जाएगा.

1. Lincoln 1846 में Congress(अमेरिका की संसद) से जुड़े, Kennedy 1946 में.

2. Lincoln ने 1860 में राष्ट्रपति चुनाव जीता और 1861 कार्यभार संभाला. Kennedy ने 1960 में चुनाव जीता और 1961 में कार्यभार संभाला.

3. Lincoln और Kennedy दोनों ही दक्षिण अमेरिका से थे.

4. Lincoln और Kennedy का Last Name Johnson था.

5. Lincoln के हत्यारे, John Wilkes Booth का जन्म 1839 और Kennedy के हत्यारे Lee Harvey Oswald का जन्म1939 में हुआ था.

6. दोनों ही राष्ट्रपति को उनके सिर के पीछे गोली मारी गई थी और हमले के वक़्त दोनों की पत्नियां उनके साथ थीं.

7. Lincoln के सेक्रेट्री का नाम Kennedy था और Kennedy के सेक्रेटरी का नाम Lincoln था.

8. दोनों के ही नाम में 7 Alphabets हैं.

एक झाड़फूंक करने वाले के ‘श्राप’ का असर है आज तक

The Curse of Tippecanoe

ये कहानी दिलचस्प और डरावनी दोनों है. William Henry Harrison ने जब बाग़ी Tecumseh को Tippecanoe के युद्ध में हराया था, तब एक एक झाड़फूंक करने वाले ने Henry Harrison को श्राप देते हुए कहा था कि हर उस राष्ट्रपति की मृत्यु होगी, जो 20 से विभाजित होने वाले वर्ष में कार्यभार संभालेगा. उलझी हुई बात है, लेकिन ज़रा इन आंकड़ों पर भी नज़र डाल लेते हैं.

1. William Henry Harrison 1840 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए. तेज़ बारिश में भाषण देने के कारण उन्हें Pneumonia हो गया, 1 महीने बाद उनकी मौत हो गई.

2. Lincoln की 1860 में राष्ट्रपति चुने गए, 1865 में उनकी हत्या कर दी गई.

3. James A Garfield 1880 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए, कार्यकाल के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गई.

4. Warren G Harding 1920 में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए. उनकी मौत का असल कारण आज तक मालूम नहीं चला.

5. Kennedy 1960 में राष्ट्रपति चुने गए, 3 साल बाद उनकी हत्या कर दी गई.

इत्तेफ़ाकन इन मौतों का सिलसिला Ronald Regan पर जाकर थमा. Ronald 1980 में राष्ट्रपति चुने गए, उन पर भी जानलेवा हमला हुआ, लेकिन उनकी जान बच गई.

2000 में राष्ट्रपति चुने गए George W Bush पर भी कई जानलेवा हमले हुए, लेकिन वो हर बार बच निकले.

एक और इत्तेफ़ाक

1. Lincoln की हत्या से लगभग एक साल पहले, हत्यारे John Wilkes Booth के भाई Edwin ने Lincoln के सबसे बड़े बेटे, Robert की जान बचाई थी.

2. Robert Lincoln एक नहीं, 3 राष्ट्रपतियों के हत्या के साक्षी थे.

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved