Ajab Gajab

इन 8 अविष्कारों का मक़सद कुछ और था पर इस्तेमाल कहीं और हो रहा

इन 8 अविष्कारों का मक़सद कुछ और था पर इस्तेमाल कहीं और हो रहा

कुछ आविष्कार जो आज चलन में हैं, इनकी शुरुआत बिल्कुल ही अलग मकसद के लिए की गयी थी, जैसा कि आज वो जिस चीज़ के लिए जाने जाते हैं। आपके किमती सगाई की अंगूठी से लेकर हाई-हील तक, प्रत्येक चीज़ों का उनकी उत्पत्ति के पीछे एक अलग कहानी और मकसद है। इसका मतलब है, सालों से, हम इन चीज़ों का इस्तेमाल बिल्कुल ही अलग तरीके से करते आ रहे हैं, वास्तव में जिस चीज़ के लिए ये बनाए गए हैं। पता कीजिए कि आपकी दैनिक चीज़ों में से कौन सी चीज़ बिल्कुल ही अलग तरीके से इस्तेमाल किए जाने के बावजूद भी अविश्वसनीय रुप से सफल है।

नीचे जाइये और इन 8 रोचक तथ्यों की तरफ एक नज़र दौड़ाइये…

1. अंगूठी

दुनियाभर में एक बड़ी संख्या में लोग अंगूठी को शादी के संकेत या फिर एक गहने के रुप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बीते दौर में, ज्यादातर अंगूठी का इस्तेमाल प्रयोगात्मक मकसद से किया जाता था, सरदार लोग इसे मुहर के तौर पर पहनते थे और धनुर्धर धनुश की प्रत्यंचा से उंगलियों को जख्मी होने से बचाने के लिए और कपड़े सिलने वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल सूई चुभन से बचने के लिए करती थी।

2. परफ्यूम (Perfume)

आज के दौर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले परफ्यूम का इस्तेमाल खासतौर पर चिकित्सा में किया जाता था। बीते दौर में यह एक अद्भुत खोज थी क्योंकि यह जहर, पिस्सू और यहां तक कि महामारी से बचाव करता था।

3. हाई-हील (High heels)

प्रमुख तौर पर आज इसे महिलाएं इस्तेमाल करती हैं जो वास्तव में पुरुषों के फैशन का हिस्सा था। लेकिन यह कोई फैशन की चीज नहीं थी इसे सैनिकों और घुड़सवारों के लिए घोड़े की रकाब में मज़बूत पकड़ बनाने के लिए बनाया गया था। यह मिलिट्री ड्रेस कोड का एक हिस्सा था।

4. आई शैडो (Eye Shadows)

वर्तमान के इस महत्वपूर्ण मेकअप पद्धति को शुरुआती दौर में सूरज की तेज़ रोशनी से आंखों की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता था। गर्म देशों में, लोग स्टीबियम (stibium) का इस्तेमाल करते हैं जबकि समुद्री यात्रा करने वाले लोग आईशैडो के रुप में सूखे हुए कॉर्क (scorched cork) का इस्तेमाल कर अपनी आंखों की रक्षा करते है।

5. स्पॅम (Spam)

अनचाहे संदोशों के ढ़ेर ने हमें एक फोल्डर का अविष्कार करने पर मजबूर कर दिया और इसका नाम पड़ा “स्पैम”। पूर्व में यह शब्द का मतलब बस “हैम” (ham) था, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिक डिब्बाबंध मीट खाते थे लेकिन बाद में, बहुत ज्यादा हैम बिना खाए बच गए। स्पैम दो शब्दों स्पाइस्ड (spiced) और हैम (ham) के मेल से बना है। उस वक्त यह रेडियो, समाचार और सड़कों पर बहुत प्रसिद्ध था।

6. टी-शर्ट (T-Shirts)

टी-शर्ट हम सभी पहनते हैं लेकिन पूर्व में, इसे मात्र सैनिकों द्वारा अंडरगार्मेंट के तौर पर पहना जाता था। सैनिक इसे अपने नियमित वर्दी के नीचे पहना करते थे। बाद में, टी-शर्ट पहनने का मतलब विद्रोही होना हो गया। शुरुआती 80 के दशक में यह कैसुअल वीयर बन गया।

7. इंच पटरी में गोल छेद (A round hole in a ruler)

कक्षा में हमारे नियमित बोरियत का समाधानों में से एक इस छोटे छेद के माध्यम से इंचपटरी को नचाना था लेकिन वास्तव में इस छोटे गोले का मकसद यह नहीं था। इसका एक मात्र मकसद बस उसे दीवार पर लटकाना था।

8. कोका कोला (Coca-Cola)

कोका कोला का आविष्कार अफीम की लत के वैकल्पिक समाधान के रुप में किया गया था, चिंता और सिरदर्द को दूर करने के लिए। लेकिन इसके आविष्कार के दो दशक बाद, यह पेय मीठा और कार्बोनेटेड हो गया और अंततः दुनियाभर में इसका विक्रय किया गया। वास्तव में अब यह दुनियाभर में एक प्रसिद्ध सोडा के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved