Ajab Gajab

हम मर्दों को इन महिला आविष्कारकों ने दिए, ये महान तोहफे

हम मर्दों को इन महिला आविष्कारकों ने दिए, ये महान तोहफे

बात अगर अविष्‍कारों की चले, तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले आइंस्‍टीन और एडीसन जैसे नाम ही आते हैं। कभी ही ऐसा हुआ होगा जो आपने किसी की जुबान से किसी लेडी वैज्ञानिक का नाम सुना हो। अब बात ऐसी है तो फिर कैसे आपने मार्गरेट और कोनली जैसी साइंटिस्‍ट का नाम सुना होगा। ये वो महिला अविष्‍कारक हैं जिनके अविष्‍कारों का आप रोजाना की जिंदगी में इस्‍तेमाल करते हैं। इसके बावजूद आपको इनके बारे में नहीं मालूम होगा। आइए, आज आपको मिलवाते हैं ऐसी ही कुछ बड़ी महिला वैज्ञानिकों और उनके अविष्‍कारों से।

देखिए ये Car Heater

इस कंपकपाती ठंड में अपनी कार के अंदर हीटर का इस्‍तेमाल तो आप भी करते होंगे। इसका इस्‍तेमाल करते समय क्‍या आपने कभी सोचा है कि इसको इजाद करने वाला आखिर कौन है। आप जानकर शॉक्‍ड हो जाएंगे कि ये एक महिला अविष्‍कारक की देन है। 1893 में इसको मार्गरेट विलकोक्‍स ने डिजाइन किया था। वैसे बता दें कि ये कार हीटर सिर्फ ठंड में ही नहीं, गर्मी से भी निजात पाने में आपकी मदद करते हैं।

आग से बचाता है ये Fire Escape

19वीं सदी की शुरुआत थी, जब लोगों ने लकड़ी से बनी बहुमंजिला इमारतों में रहना शुरू किया था। अब ऐसे में आग लगने पर लकड़ी के इमारत के तेजी से आगे पकड़ने का खतरा था। ऐसे में महिला वैज्ञानिक अन्‍ना कोनली ने फायर इस्‍केप की खोज की। आग लगने पर इसकी मदद से लोग बेहद आसानी के साथ घरों के बाहर निकल सकते थे।

समुद्री यात्रा में मदद करती है लाइफ राफ्ट

समुद्री यात्राओं के दौरान कई लोगों को डर रहता है ऊंची-ऊंची लहरों में डूबने का। इन लोगों की जान के खतरे को भांपते हुए महिला वैज्ञानिक मारिया बेसली ने लाइफ राफ्ट को इजाद किया। ये लाइफ राफ्ट वो साधन है, जो पानी में डूबने से आपको बचाएगा। अब समुद्री यात्रा के दौरान मिली इस सुविधा के लिए तो हमें मारिया का धन्‍यवाद करना ही होगा।

रेफ्रिजरेटर तो आपके भी घर में होगा

अब करीब-करीब हर घर में होगा रेफ्रिजरेटर। ऐसे में ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाते समय क्‍या कभी आपने सोचा है कि इस फ्रिज का अविष्‍कार किसने किया होगा। ये अविष्‍कार किया था महिला वैज्ञानिक फ्लोरेंस पारपार्ट ने।

CCTV हर वक्‍त करता है आपकी मदद

कहीं भी रहते हुए कोने-कोने पर निगरानी रखने के लिए CCTV कैमरे का इस्‍तेमाल तो आज के समय में आप भी करते होंगे। अब आपको ये भी बता दें कि सामान्‍य जिंदगी में CCTV को इतना जरूरी बनाने वाली अविष्‍कारक हैं मारिया वैन ब्रिटेन ब्राउन।

कौन लाया था फर्स्‍ट कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम

19वीं शताब्‍दी के बीच का समय था ये, जब पहला कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम आया। इसका अविष्‍कार करने का श्रेय जाता है Ada Lovelac को। इनके बारे में बता दें कि इनकी मां भी एक साइंटिस्‍ट थीं। इन्‍होंने अपनी बेटी को बहुत छोटी उम्र में मैथ्‍स के करीब लाने की कोशिश की। इस कोशिश में वह सफल भी रहीं। इसके बाद अदा ने चार्ल्‍स बेबेज के साथ लंदन यूनिवर्सिटी में उनके एनालिटिक इंजन के साथ भी काम किया था। उसी दौरान इन्‍होंने कम्‍प्‍यूटर का ये प्रोग्राम लिखा था।

वायरलेस ट्रांसमिशन टेक्‍नोलॉजी के बारे में आप क्‍या जानते हैं

सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान Hedy Lamarr ने स्‍प्रेड स्‍पेक्‍ट्रम की खोज की। इनकी यही टेक्‍नीक आगे चलकर WiFi और मोबाइल फोन के लिए बुनियादी शुरुआत साबित हुई।

सर्दी में काम आती है ये सेंट्रल हीटिंग

इस समय जबरदस्‍त ठंड के समय आपके लिए काफी मददगार साबित होगा सेंट्रल हीटिंग सिस्‍टम। इस सिस्‍टम को आपकी जिंदगी में लाने का पूरा श्रेय जाता है एलिस पार्कर को। 1919 में इन्‍होंने गैस पावर्ड सेंट्रल हीटिंग सिस्‍टम बनाया था।

पेपर बैग्‍स आज बन चुके हैं सबकी जरूरत

आज के समय में जब प्‍लास्‍टिक की पॉलीथिन्‍स जगह-जगह प्रतिबंधित होती जा रही हैं। ऐसे में लोगों को खूब भा रहे हैं ये पेपर बैग्‍स। अब जरा बताइए ये पेपर बैग्‍स आपके बीच कौन लेकर आया। इसके अविष्‍कार का श्रेय जाता है मार्गरेट नाइटवुड को।

क्‍या बियर के शौकीन हैं आप भी

बीयर आप में से कितने लोगों को पसंद है। इसके बारे में क्‍या जानते हैं आप। सुनकर चौंकिएगा नहीं कि इसका अविष्‍कार करने का श्रेय भी एक महिला को ही जाता है। प्राचीन मेसोपोटामिया की महिला इतिहासकार हैं ये। इनका नाम है जाने पेयटन। इन्‍होंने ही पहली बार इसको बनाया, बेचा और इसको पिया भी था।

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved