Ajab Gajab

वयस्क होनें पर ही जा सकतें हैं आप इन जगहों पर

वयस्क होनें पर ही जा सकतें हैं आप इन जगहों पर

आज हम आपको दुनिया की 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां केवल 18 से ज्याद उम्र के लोग जा सकते है। इन जगहों पर बच्चों के लिए एंट्री बैन है।

लंदन की अमोरा सेक्स एंड रिलेशनशिप  एकेडमी

अमोरा आम स्कूल या एकेडमी की तरह नहीं है, बल्कि यहां पढ़ने वाले Self Described Method से सबकुछ समझते हैं। यहां अनगिनत स्कल्पचर रखे गए हैं, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है। इरॉटिक फूड गेम्स, किसिंग एबिलिटी को कैसे बढ़ाएं जैसे अनगिनत विषयों को स्क्ल्पचर के जरिए समझाया गया है। यहां ऐसे अलग-अलग विषयों को 9 जोन बनाए गए हैं। सेंट्रल लंदन की कॉवेंट्री स्ट्रीट पर चलने वाली यह एकेडमी अप्रैल 2007 में शुरू हुई थी।

The Naked Rollercoaster (नेकेड रोलरकास्टर )

Southend के एडवेंचर आइसलैंड का Naked Rollercoaster काफी सुर्खियां बटोर चुका है। अक्टूबर 2015 में सैकड़ों लोगों ने यहां जमा देने वाली ठंड होने के बावजूद बिना कपड़ों के रोलर कोस्टर की सवारी की थी। ऐसा वह किसी जुनून के चलते नहीं कर रहे थे, बल्कि ये उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल के लिए चैरिटी में पैसे जुटाने के लिए किया था।

इस Naked Ride को गिनीज़ बुक में भी दर्ज किया गया। बता दें 2010 में 102 लोगों ने इसी एडवेंचर आइसलैंड पर बिना कपड़ों के राइड की थी, जिसे तब गिनीज बुक ने एक अनोखा रिकार्ड माना था, लेकिन अक्टूबर 2015 में यह रिकार्ड भी टूट गए। कैंसर पीड़ितों के लिए इस राइड से 10 हजार पौंड जुटाए गए थे।

Chambers of Horror- अटलांटा का एक्सट्रीम हॉन्टेड हाउस

Adults-only टैग के साथ बने इस हॉन्टेड हाउस में कई ऐसे कोने हैं, जो आपको डरने पर मजबूर कर देंगे। यहां टूर ऑफ टॉर्चर भी हैं, जहां आप देख सकते हैं कि लोगों को कैसी-कैसी यातनाएं दी जाती थी। इसका साउंड इफेक्ट ही काफी डरावना है।

भूतों और उनकी हरकतों को बयां करती ये खास ल्यूक गॉडफ्रे और रेन अरिगडा के दिमाग की उपज है, जो खुद हॉरर के दिवाने हैं और लोकल आर्टिस्ट भी। उन्होंने इसे 2013 में शुरू किया था।

अभी हाल ही में यहां एक खास तरह का एलिवेटर शुरू किया गया था, जो गेस्ट्स को बिल्डिंग के ‘डरावने’ बेसमेंट में ले जाता है।

BH Mallorca- दुनिया का पहला वॉटर पार्क for adult-only

2015 में संडे टाइम्स ने ‘दुनिया के 100 बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन्स’ में शामिल करते हुए BH Mallorca के बारे में लिखा था- “the genius who came up with the concept of the world’s first adults-only waterpark deserves a knighthood.”

यह पार्क 2015 में खुला। यहां 656 सुइट्स हैं, 360 डिग्री लूप वाला रोलर कोस्टर है और ऐसा बहुत कुछ है जिसे ‘बच्चों के बिना’ कपल काफी इंजॉय करते हैं।

Cite du Vin –फ्रांस का वाइन थीम पार्क

Cite du Vin का मतलब है सिटी ऑफ वाइन। यह थीम पार्क फ्रांस के Bordeaux इलाके में हैं, जहां सबसे ज्यादा वाइन बनती है। सबसे खास बात, ये वाइन थीम पार्क जून 2016 में ही खुला है। Cite du Vin में 20 वाइन सेक्शन हैं और यहां वाइन के इतिहास के साथ वाइन-कल्चर को भी समझाया गया है।

यहां 250 सीट का एक ऑडिटोरियम भी है, जहां क्लासेस, स्क्रीनिंग औऱ वाइन टेस्टिंग सेशन्स होते हैं। आमतौर पर टिपिकल अम्यूज़मेंट पार्क जैसा दिखने वाले इस वाइन पार्क का स्ट्रक्चर ही वाइन बॉटल जैसा है। यहां एक खास बोट राइड सिम्युलेटर भी है, जिसे देख आप जान सकते हैं कि बीते वक्त में समुद्री व्यापारी कैसे करते थे। चुकी ये थीम पार्क वाइन से रिलेटेड है इसलिए यहाँ भी बच्चों की एंट्री बंद हैं।

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved