देशभर में आज सब पर होली का खुमार नजर आ रहा है। सभी एक दूसरे को रंगों से रंगने में लगे हैं। होली से मिलता-जुलता ही एक फेस्टिवल स्पेन में भी होता है। पर इस फेस्टिवल में लोग रंगों से नहीं बल्कि वाइन से एक दूसरे को नहलाते हैं। ला बटाला डेल वीनो नाम का ये फेस्टिवल हर साल जून में होता है। इसमें लोग वाइन पीते भी हैं और इससे एक दूसरे को नहलाते भी हैं। फेस्टिवल के लिए होती है खास ड्रेस…
– ये फेस्टिवल छोटे से स्पेनिश टाउन हारो में होता है। इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन वाइन फेस्टिवल भी माना जाता है।
– इस फेस्टिवल की शुरुआत 1965 में हुई। तब से हर साल कस्ब के लोग इकट्ठा होते हैं और यहां की लोकल रिओजा वाइन एक दूसरे पर डालते हैं।
– ऑफिशियल तौर पर फेस्टिवल की शुरुआत 29 जून की सुबह होती है। इस दौरान टाउन के लोगों और टूरिस्ट्स को व्हाइट टॉप और रेड रूमाल लेने को कहा जाता है।
– फेस्टिवल की शुरुआत मार्च के साथ होती है। लोगों की भीड़ चार मील का सफर तय कर बैटलग्राउंड में पहुंचती है। शहर के मेयर इसे लीड करते हैं।
RSS