इंडियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने अपनी कई बाइक की कीमतों में भारी कटौती की है। इस कंपनी की बाइक पर मैक्सिमम 2.99 लाख रुपए कम किए गए हैं। वहीं, मिनिमम 1 लाख रुपए का प्राइस कट हुआ है। ये सभी कीमतें बाइक्स की एक्स-शोरूम प्राइस पर कम की गई हैं। कीमतें कम होने के बाद स्काउट सिक्सटी (Scout Sixty) बाइक इंडिया में सबसे सस्ती मिलेगी। इस बाइक पर कंपनी ने 1.89 लाख रुपए कम हैं।
# इस वजह से कम हुई कीमतें
लास्ट मंथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें बोर्ड ने जानकारी दी थी कि 800cc से ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाली CBU (कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट्स) मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 75% से घटाकर 50% कर दिया गया है। साथ ही, 800cc से नीचे वाली मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 60% से घटाकर 50% कर दिया गया है। यही वजह है कि इन बाइक की कीमत इंडिया में 3 लाख रुपए तक कम हो गई हैं।
RSS