क्या आप नये गैजेट्स और यंत्रों से वाकिफ हैं? यदि नहीं, तो भी चिंता की कोई जरुरत नहीं है। हम यहां आपके लिए 15 शानदार आविष्कारों को लेकर आए हैं, जो निश्चित ही आपके जीवन को थोड़ा और आसान बना देंगे।
रोजाना इस्तेमाल किए जा सकने वाले ये आविष्कार आपके जीवन को और भी आरामदायक बना देंगे। चाहे आप कपड़े धो रहे हों, खाना बना रहे हों, साफ-सफाई कर रहे हों या फिर सो रहे हों, इन गैजेट्स का इस्तेमाल शुरु करने के बाद इनमें से कोई भी काम पहले जैसा नहीं रह जाएगा। चलो बिस्तर से ही इस सूची के साथ अपने दिन की शुरुआत करें…
1. आपस में लिपटकर सोने के लिए एक गद्दा (mattress just for snuggling)
किसी खास शख्स के आलिंगन के साथ दिन की शुरुआत क्या बेहतर नहीं होगा? अब, अपने प्रियजन के साथ बिना किसी दर्द या बेचैनी के जागने की जरूरत नहीं है। यह कटा हुआ गद्दा आपके हाथों को पार्टनर के नीचे होते हुए भी आराम पहुंचाता है और उनके वजन का एहसास नहीं होने देता और ना ही किसी तरह का निशान या फिर सर्कुलेशन को बाधित करता है।
2. बिस्तर पर ब्रेकफ़ास्ट (Nightstand table)
दिन की शुरुआत होने जा रही है। क्या यह बेहतर नहीं होगा कि बिस्तर से निकले बिना ही हमें नाश्ता मिल जाए? इस आविष्कार से आप अपने बिस्तर पर बैठे-बैठे आराम से खा सकते हैं। चाहे आप अपने मां को चकित करने की तैयारी कर रहे हों या फिर अपनी पत्नी को, या फिर ऐसा बस मजे के लिए कर रहे हो, आपको बस खाना तैयार करने की आवश्यकता है, उसे अपने बगल के टेबल पर रखिये, और बिस्तर के ऊपर खींचकर अपने भोजन का आनंद उठाइये!
3. अलार्म वाला मैट (The alarm clock mat)
जब आपको सुबह जल्दी उठना पड़ता है और आप सोना भी चाहते हैं?, यह विशेष अलार्म घड़ी आपकी मदद कर सकती है। इसे बंद करने के लिए आपको अपने दोनों पैर इस पर रखने होंगे।
4. आइने वाला इस्त्री बोर्ड (An ironing board with a mirror)
उठने के बाद कहीं जाने के लिए, आपको अपने कपड़े इस्त्री करने की आवश्यकता पड़ जाती है। जब आप आइने से इस्त्री बोर्ड तक दौड़ने में अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहती, तब कुछ नया प्रयास करने की जरुरत है, आप इस दोहरे समायोजन इस्त्री बोर्ड/आइने का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप अपने सुविधानुसार आसानी से पलट सकती हैं।
5. इस एक्सरसाइज कुर्सी के साथ ऑफिस में काम कर सकते हैं (exercise ball chair)
सिस्टम पर बैठकर काम करना हमेशा आपके शरीर के लिए अच्छा नही होता, लेकिन इस एक्सरसाइज बाल चेयर से आप ऑफिस में काम करते हुए भी दैनिक कसरत कर सकते हैं।
6. कसरत वाली बाइक (Exercise bike)
यदि आप बाइक पर ही उचित कसरत करना चाहते हैं, तो आप इस इंडोर फ्यूचरिस्टिक साइकिल को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। भविष्यवादी दिखने वाले इस फियूचरिस्टक ट्रैली (velocipede) को लॉकहीड मार्टीन ने तैयार किया है। सौभाग्य से, इसे मॉडल को नागरिकों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है।
7. LED वाला साइकिल बैकपैक (Bicycle backpack with safety-LEDs)
आप अगर सच में साइकिल चलाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह बैकपैक आपके जीवन की रक्षा कर सकता है। आपके अगले कदम के लिए इस बैकपैक में अंतर्निहित (inbuilt) LED स्क्रीन सिग्नल दिया गया है। जो आपके मुड़ने और रुकने का इशारा करती है, निश्चित तौर पर आपके पीछे आ रहे लोग इस पर ध्यान देंगे और इसके अनुकूल अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
8. स्कूटर में तब्दील हो जाता है यह सूटकेस (This suitcase turns into a scooter)
यह तस्वीर अपने आप में सबकुछ दर्शा रही है। इस सूटकेस-कम-स्कूटर के साथ पार्किंग का झंझट भी नहीं रहेगा।
9. जूते सुखाने की कोई समस्या नही (A shoe-net for your tumble dryer)
अब, बरसात के मौसम में भीगते हुए साइकिल चलाकर आने में भी कोई समस्या नही है। अब अपने भीगे जूते को अखबार से सुखाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। यहां एक ऐसी नेट है जिसे आप अपने ड्रायर पर लटका सकते हैं और उसमें जूते रखकर सुखा सकते हैं।
10. सफाई का सबसे आसान तरीका (cleaning slime)
अपने कार को बाहर से साफ करने में कोई समस्या नहीं होती। लेकिन इसके कोने, सुराख, लकीरों, और बटन आदि की वजह से इसे अंदर से साफ करना बड़ा मुश्किल काम हो जाता है। यह क्लीन स्लाइम इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसे बस उन सुराखों में दबा दीजिये, और उन कठिन दरारों और सुराखों में फंसे धूल और मिट्टी को खींचने दीजिये। यह कीबोर्ड, किचन, लिविंग रुम और कार्यशाला की सफाई में भी आपकी मदद कर सकता है।
11. अब आंखों से करो रिकॉर्डिंग ( video-recording contact lens)
यदि आप सभी चीजों को देखते हुए निरीक्षण करना चाहते हैं, तो यह शानदार छोटा गैजेट इसमें आपकी मदद कर सकता है। इस कॉन्टैक्ट लेंस में छोटा सा वीडियो कैमरा भी लगा हुआ है। और इसके इस्तेमाल के लिए किसी विशेषज्ञों की सलाह की आवश्यकता नहींं होती।
12. यूएसबी चार्जेबल बैटरी (USB-chargeable AA batteries)
आज भी सभी गैजेट्स में यूएसबी चार्जर नहीं होता, और AA बैट्री के साथ आपको किसी भी तरह के एडॉप्टर की जरुरत भी नहीं। इन बैट्रीज को सीधे अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाइए, और ये बैट्री चार्ज हो जाएगी। जब ये चार्ज हो जाए तो इन्हें आप अपने पुराने वॉकमैन या फिर कैसेट्स प्लेयर में लगाकर, संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं।
13. बारीक काटने का झंझट खत्म (spiral slicer kitchen tool)
चीजों को इस तरह बारीक काटने के लिए इसमें पारंगत होने की आवश्यकता नहीं है। हर बार चीजों को काटने में भी अब कोई समस्या नही है। इस खूबसूरत स्पाइरल स्लाइसर की मदद से आप सच में अपने सब्जियों को बारीक और लच्छेदार काट सकते हैं।
14. सोलर पावर वाली कुर्सी (Solar-powered lawn-chair)
तेज धूप और गर्म दिन में कसरत करने के बाद जब आप घर आते हैं, तब यह सुंदर सोलर पावर लॉन चेयर आपको सूरज की रोशनी में छाया भी प्रदान करेगी और शाम को पढ़ने के लिए रोशनी भी प्रदान करेगी। और इनमें से कुछ को एक साथ रख लेने से यह आपको दोस्तों के साथ गपशप में भी मदद करेगी।
15. बेड में पावर सॉकेट (Power sockets directly from your bed)
दिन खत्म होने के बाद, जब बिस्तर पर दोबारा जाने का वक्त आता है, तब अगले दिन के लिए आपके स्मार्टफोन की बैटरी को चार्जर की जरुरत होती है। इसके लिए अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, यह बेड पोस्ट्स सोने से पहले ब्राउजिंग करने के लिए आपके फोन को बिस्तर पर ही पावर सप्लाई देगा।
RSS