गुड़िया छोटे बच्चों का फेवरेट खिलौना होती है, लेकिन जरा कल्पना करिये कि आप एक प्यारी सी गुड़िया घर लाए और वो असल में निकली बेहद खतरनाक और जानलेवा भूतिया गुड़िया तो आप क्या करेंगे. ऐसी ही भूतिया गुड़िया की कहानी थी अभी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म एनाबेल में. असल में वो एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म थी.
आज हम आपको मिलवा रहे हैं दुनिया की 5 सबसे भूतिया गुड़िया से, जिनके साथ आप शायद ही कभी रहना चाहेंगे
1. एनाबेल
इस गुड़िया का कहानी साल 1970 की है. अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना के लिए एक गुड़िया खरीदी थी. जब मां ने उसे बर्थडे पर ये गुड़िया दी तो वह बहुत खुश हुई. लेकिन धीरे-धीरे ये खुशी खौफ में बदल गई. शुरुआत के दिनों में तो गुड़िया थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसके हाथ हिलाने लगे.
इसके बाद तो ऐसा होने लगा कि अगर उसे रात को कुर्सी पर रखा जाता, तो सुबह वह जमीन पर पड़ी मिलती थी. एक बार तो उस गुड़िया पर खून के धब्बे लगे हुए मिले. इसी के बाद डॉना की मां ने पैरानॉर्मल एक्सपर्ट एड ऑर लौरेन वॉरेन को बुलाया.
वॉरेन दंपति ने गुड़िया को गौर से देखा औैर बताया कि गुड़िया में किसी आत्मा का वास नहीं है बल्कि किसी बेहद शक्तिशाली आत्मा ने इस पर कब्जा कर रखा है. इस गुड़िया को तंत्र-मंत्र के सहारे से बड़ी मुश्किल से काबू में किया गया. इसके बाद इसे वॉरेन के ओकलट म्यूजियम में रखा गया है.
2. रॉबर्ट
रॉबर्ट एक खिलौना है और इसकी कहानी बेहद खतरनाक है. रॉबर्ट यूजीन ओटो के नौकर ने उन्हें ये एक तौहफे के तौर पर दिया था. वो एक काला जादू करने वाला था. उसने इस पर काला जादू किया था, जिसकी वजह से ये बोलता भी था. ओटो के माता- पिता ने उसे कई बार रॉबर्ट का नाम लेते सुना.
3. मैंडी
इस गुड़िया का नाम मैंडी है. इसकी मालकिन ने साल 1991 में इसे एक म्यूजियम को दे दिया था. म्यूजियम को देने के बाद उन्होंने उसकी कहानी बताई. उसने बताया कि आधी रात को घर में बच्चे के रोने की आवाज जोर- जोर से सुनाई देती थी.
उनका मानना था कि, मैंडी में कुछ असाधारण शक्तियां थीं. उसके सामने की खिड़कियां खुद ही खुल जाया करती और अक्सर घर में बड़ी अजीबो-गरीब घटनाएं होती थी.
4. प्यूपा
इस भूतिया गुड़िया का नाम है प्यूपा. खास बात ये है कि इस गु़ड़िया के बाल असली हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसी मालकिन को प्यूपा तब मिली थी, जब वो एक बच्ची थीं. साल 1920 से लेकर साल 2005 तक प्यूपा उनके साथ ही रही.
उनकी मौत के बाद से ही ये गुड़िया अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी. घर के शोकेस में गुड़िया रखी हुई थी, जब भी उसके पास कोई जाता तो ग्लास को खटखटाने की आवाज आती, मानो प्यूपा अपने हाथों और पैरों से ग्लास को तोड़ने की कोशिश कर रही हो.
5. मर्सी
मर्सी की मालकिन शेर्री एक पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर है. उन्होंने एक ईबे सेलर से मर्सी को खरीदा था. उन्होंने जब से मर्सी को खरीदा था, तभी से उनके घर में नेगेटिव एनर्जी महसूस होने लगी.
एक दिन अचानक कमरे में रखा रेडियो अपने-आप बजने लगा. इतना ही नहीं, एक दिन तो शेर्री और उसके पति ने मर्सी को अपने शेल्फ में पाया. शेर्री ने अब मर्सी को घर से अलग रख दिया है.
RSS