आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा खतरनाक बमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमरीका ने हाल ही में अफगानिस्तान में गिराए हैं।
एमके 83
अमरीकी सेना ने सन् 2011 में इस तरह के 20 बमों का ऑर्डर दिया था, जिनकी कुल कीमत 314 मिलियन डॉलर यानी 2088 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा है। 1000 पाउंड का बम एमके 83 बम की कीमत 12000 डॉलर यानी तकरीबन 77,3820 रुपए है। यह बम आम फाइटर प्लेन से नहीं गिराया जा सकता है क्योंकि इसका वजन तकरीबन 10000 किलो है। इसलिए इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया।
सीबीयू
अमरीकी सेना के पास एक ऐसा भी बम है जिसकी कीमत 902790 रुपए है। इसकी लंबाई 7 फुट 7 इंच और घेराव 16 इंच होता है। इसका वजन करीब 430 किलो है। इसका इस्तेमाल अमरीका ने अफगानिस्तान में तालिबानियों के खिलाफ किया था। सीबीयू 87 कंम्बाइंड इफेक्ट म्यूनीशन यह एक क्लसटर बम है।
ट्राइडेंट 2 मिसाइल
यह एक बैलेस्टिक मिसाइल है। इस मिसाइल की कीमत 65.7 मिलियन डॉलर यानी 435 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा है। इसे अमरीका की नौसेना इस्तेमाल करती है। इसकी रेंज करीब 4600 मील है और इसकी रफ्तार 13000 मील प्रतिघंटा तक है।
डेजी कटर बम
डेजी कटर बम का नाम दरअसल बीएलयू 82 बी/सी- 130 वैपन सिस्टम है। इसे कमांडो वॉल्ट प्रोग्राम के तहत तैयार किया गया है। अफगानिस्तान और वियतनाम में अमेरिका ने इसका इस्तेमाल किया था। इसका वजन 6800 किलो होता है। यह बम जहां गिरता है उस इलाके को पूरा साफ कर समतल कर देता है इसलिए इसे डेजी कटर का नाम दिया गया। इस एक बम की कीमत 181739 रुपए से ज्यादा है।
बंकर बस्टर
बताया जाता है कि यह अमरीका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है। इसका वजन करीब 14000 किलो है। इससे पहले अमेरिका जो बंकर बस्टर बम यूज करता था उसका वजन 2300 किलो था। इस बम का नाम वैसे जीबीयू-57 एबी मैसिव ऑर्डिनेंस पेनीट्रेटर यानी एमओपी है। इसे आम भाषा में बंकर बस्टर के नाम से पुकारा जाता है। अमरीका ने ऐसे 20 बम बनाने में 2195 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
RSS