कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिनका कोई ठोस कारण नहीं होता. चाहे हम इस बात को माने या नहीं पर हमारी आँखों से दिखने वाली चीज़ो के अलावा भी चीज़े होती हैं. लोगों को लगता है कि उनकी ज़िन्दगी उनके कंट्रोल में है पर कई बार ये सोच गलत साबित होती है. प्रकृति और ब्रह्मांड में कई ऐसी ताकतें है जो हमें चलाती हैं. कुछ ऐसी वारदातें भी हैं जिनका कोई जवाब आजतक नहीं मिल पाया. जानते हैं ऐसे ही कुछ पैरानॉर्मल घटनाओं के बारे में जिसने दुनिया को चौंका दिया:
1. कॉलेज में उड़ते सामान
एथेंस के ऑहियो यूनिवर्सिटी के एक रूम नंबर 428 में अक्सर कुछ भूतिया घटनाएं देखी गयी. कहा जाता है की एक लड़की की मौत इसी कमरे में हुई थी जिसके बाद यहाँ अजीब सी चीज़े होती हैं. इस रूम में चीज़ो को हवा में उड़ते देखा गया है और भूत भी देखे गए हैं. तबसे इस रूम को लॉक कर दिया गया है. अब इस रूम में कोई भी नहीं जाता.
2. रोसवैल क्रैश
इस क्रैश के बारे में सभी ने सुना होगा. ‘90s के दशक के लोगों को ये घटना बहुत अच्छे से याद होगी क्यूंकि उसी वक़्त ये UFO को देखे जाने की बात सामने आयी थी. रोसवैल, न्यू मेक्सिको की इस घटना ने एलियंस की मैजूदगी की बात को जन्म दिया था. इसके बाद इस टॉपिक पर कई फ़िल्में भी बनी.
3. मोर्गेलोन्स डिसीज़
आपने कई ज़ोम्बी मूवीज या गेम्स में देखा होगा की कोई एक वायरस आकर सभी को संक्रमित कर देता है और सभी ज़ोम्बी बन जाते हैं. ऐसा सच सकता है क्यूंकि मौजूदा समय में भी कई ऐसे वायरस हमारे पर्यावरण में घूम रहे हैं जो आगे चलकर भयानक रूप ले सकते हैं.
4. बरमूडा ट्रायंगल
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में अधिकतर लोगों ने सुना होगा. इस जगह से जो कोई भी शिप या प्लेन गुज़रती है वो रहस्य्मय रूप से गायब हो जाती है. आजतक जाने कितने ही शिप्स और हवाई जहाज़ यहाँ से गायब हो चुके हैं जिनका कुछ पता नहीं चल पाया है.
5. समुद्र के अंदर का जीवन
इंसानों ने इतने साल सिर्फ आसमान में दूसरे ग्रहों में जीवन खोजा है जबकि 85 % समुद्र अभी तक एक्स्प्लोर ही नहीं किये गए हैं. US के नेशनल ओशनिक एंड अट्मॉसफीरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने एक भयानक आवाज़ की रिकॉर्डिंग की है जो पानी के अंदर होने के बावजूद भी काफी ज़ोर की थी. इसे कोई आइस बर्ग का भूकंप मान रहा है तो किसी का मानना है की ये कुछ और बड़ा और भयानक है.
हमें इन घटनाओं को गंभीरता के साथ लेना चाहिए और इसपर विचार करना चाहिए. क्या पता कल को ये किसी बड़े विनाश का कारण बन जाये?
RSS