भारत में ऐसे कई मुस्लिम बिजनेसमैन हैं जो अमीरी के मामले में हिंदू अरबपतियों से पीछे नहीं हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्हें फोर्ब्स मैगजीन ने अमीर मुसलमानों की ग्लोबल लिस्ट में भी जगह दी है। भारत के सबसे अमीर मुसलमानों में अजीम प्रेमजी का नंबर पहला है। प्रेमजी के अलावा कुछ और नाम भी हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं। रोचक बात यह है कि भारत के इन अमीर मुसलमानों के सामने पाकिस्तान के टॉप रईस भी कहीं नहीं ठहरते हैं। आइए भारत के इन्हीं 5 रईस मुसलमानों के बारे में जानते हैं और देखते हैं पाकिस्तान के रईस इनके सामने कहां टिकते हैं।
पाकिस्तान के टॉप रिचेस्ट से दोगुने अमीर हैं अजीम प्रेमजी
– अजीम प्रेमजी मौजूदा समय में भारत के सबसे रईस मुसलमान हैं – फोर्ब्स की ओर से हाल में जारी लिस्ट में उनकी कुल संपत्ति करीब 15 अरब डॉलर बताई गई है। – रोचक बात यह है कि अजीम प्रेमजी की यह संपत्ति पाकिस्तानी मूल के सबसे रईस व्यक्ति शाहिद खान के 6.8 अरब डॉलर के मुकाबले दोगुनी है। – यही नहीं पाकिस्तान के दूसरे नंबर के सबसे रईस व्यक्ति आसिफ अली जरदारी से भारत के दूसरे सबसे रईस मुसलमान एमए यूसुफ अली दो गुना अमीर हैं। – जरदारी जहां 1.8 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं वहीं एमस यूसुफ अली के पास करीब 4 अरब डॉलर की संपत्ति है।
अजीम प्रेमजी
नेटवर्थ: 15 अरब डॉलर – अजीम प्रेमजी भारत के सबसे अमीर मुसमलान हैं। – फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 15 अरब डॉलर है। – मूल रूप से शिया मुसलमान प्रेमजी के पिता ने जिन्ना का ऑफर ठुकराकर भारत में रहने का फैसला किया था।
एमए यूसुफ अली
नेटवर्थ: 4 अरब डॉलर
– केरल में पैदा हुए एमए यूसुफ अली का भारत के अलावा सऊई अरब व यूएई में कारोबार है।
– वह सऊदी अरब के रिटेल किंग के नाम से मशहूर हैं। यूसुफ लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
– यूसुफ ने केरल में भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का भी निर्माण कराया है।
यूसुफ हामिद
नेटवर्थ: 2.6 अरब डॉलर
– देश की मशहूर फार्मा कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद भारत के तीसरे सबसे रईस मुसलमान हैं।
– हामिद लंबे समय से फोर्ब्स की टॉप रईसों की भारतीय लिस्ट में भी जगह बनाते आ रहे हैं।
– हामिद पाकिस्तान के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति अनवर परवेज के मुकाबले करीब डेढ़ गुना अमीर हैं।
आजाद मूपेन
नेटवर्थ: 1.28 अरब डॉलर
– आजाद मूपेन भारत के चौथे सबसे रईस मुसलमान हैं।
– एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे मूपेन दुबई में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के नाम से हास्पिटल चेन चलाते हैं।
– दुबई में अपना कारोबार शुरू करने से पहले मूपेन भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे।
हबील खोराकीवाला
नेटवर्थ: 1.22 अबर डॉलर
– हबील खोराकीवाला फार्मा कंपनी वॉकहार्ट चलाते हैं।
– फोर्ब्स उन्हें अपने ग्लोबल रिचेस्ट की लिस्ट में भी जगह दे चुकी है।
– वह भारत के पांचवें सबसे अमीर मुसलमान हैं।
शाहिद खान
नेटवर्थ: 6.8 बिलियन डॉलर
· मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे रईस व्यक्ति।
· शाहिद खान पाकिस्तान में पैदा हुए और मौजूदा समय में अमेरिका में रहते हैं।
· उनकी कंपनी फ्लेक्स न्यू गेट ऑटो मोबाइल पार्ट बनाती है।
· दुनिया के टॉप 500 रईसों की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल है।
आसिफ अली जरदारी
नेटवर्थ: 1.8 बिलियन डॉलर
· पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
· जरदारी एक समय में पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स भी हुआ करते थे।
· यही नहीं 2014 में उनकी रैकिंग तीसरी थी।
· हालांकि पाकिस्तान में माना जाता है कि जरदारी के पास इससे भी ज्यादा संपत्ति है।
अनवर परवेज
नेटवर्थ: 1.67 बिलियन डॉलर
· बेस्ट वे ग्रुप के चेयरमैन अनवर परवेज का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
· कंपनी कैश एंड कैरी की सुविधा मुहैया कराती है।
· 79 साल के हो चुके परवेज की नेटवर्थ करीब 1.67 बिलियन है।
नवाज शरीफ
नेटवर्थ: 1.4 अरब डॉलर
· पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भी देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।
· शरीफ का परिवार लंबे समय से बिजनेस से जुड़ा रहा है।
· शरीफ के परिवार के पास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हजारों एकड़ जमीन है।
शदरुद्दीन हसवानी
नेटवर्थ: 1.1 अरब डॉलर
· सदरुद्दीन हसनवानी हाशूर ग्रुप के चेयरमैन हैं।
· कंपनी फार्मा से लेकर रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स में सक्रिय है।
· आईटी जैसे ग्लोबल सेक्टर्स में बिजनेस के चलते ही उनकी नेटवर्थ एक बिलियन डॉलर पहुंच गई है।
RSS