कपूर खानदान बॉलीवुड का सबसे मशहूर खानदान है. उनके खानदान ने बॉलीवुड में अलग ही नाम कमाया है. कपूर्स के बारे में हम जो भी कहें कम होगा. इस पीढ़ी की शुरुआत बॉलीवुड में ‘पृथ्वीराज कपूर’ से हुई थी. इनके खानदान के कई लोग आये और जिन्होंने बेइंतेहा लोगो का प्यार बटोरा और नाम कमाया. पृथ्वीराज कपूर इस खानदान के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने १९२३ में रामसरणी मेहरा से शादी की थी. दोनों के चार बच्चे थे. राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर और बेटी उर्मी. कपूर खानदान एक्टिंग में ही नहीं बल्कि अपने गुड लुक्स से भी बहुत मशहूर है. चाहे लड़का हो या लड़की कपूर खानदान का हर सदस्य बेहद खूबसूरत दिखता है. पृथ्वीराज कपूर ने बॉलीवुड की शुरुआत कुछ बहुत ही चुनिन्दाह फिल्मो से की थी जैसे की दो धारी तलवार(१९२८),सिनेमा गर्ल(१९२९),आलम आरा(१९३१),सीता(१९३४),मिलाप(१९३७),दुश्मन(१९३९),चिंगारी(१९४०), मुग़ल-ऐ-आज़म(१९४०),सहित ऐसी कई बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मो में काम किया था.
१. राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा
राज कपूर की वाइफ हैं कृष्णा मल्होत्रा. राज और कृष्णा ने १९४६ में शादी की थी. दोनों के पांच बच्चे हैं. रणधीर कपूर,ऋषि कपूर,राजीव कपूर,रीमा और रितु. राज कपूर के तीनो बेटो ने अपनी किस्मत एक्टिंग में आज़मायी. तीनो ने ही एक्टिंग को अपना करियर चुना. लेकिन ऋषि कपूर के अलावा रणधीर और राजीव कपूर ज़्यादा कुछ ख़ास छाप नहीं छोड़ पाए बॉलीवुड में. उनकी बेटियों ने भी फिल्मो में कोई ज़्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया. राज कपूर ने ‘नील कमल’ (1947), ‘दास्तान’ (1950), ‘आवारा’ (1950), ‘पापी'(1953), ‘श्री 420′(1955), ‘परवरिश'(1958) सहित कई फिल्मों में काम किया था।
२. शम्मी कपूर और गीता बाली
शम्मी कपूर और गीता बाली दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने अदाकारा रह चुके हैं. इनकी शादी १९५५ में हुई थी. गीता और शम्मी के दो बच्चे थे. आदित्य राज कपूर और कंचन. आदित्य कुछ फिल्मो में नज़र आये पर उन्हें ज़्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई. वहीँ बेटी कंचन उनकी हमेशा फिल्मो से दूर ही रहीं. शम्मी कपूर ने गीता के निधन के बाद नीला देवी से शादी की थी. शामी कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे की हैं जैसी की–नकाब'(1954), ‘हम सब चोर है'(1956), ‘उजाला'(1958), ‘एन इवनिंग इन पेरिस'(1967), ‘प्रिंस'(1968), ‘सच्चाई'(1969), ‘अंदाज'(1970), ‘पगला कहीं का'(1970) सहित कई फिल्मों में काम किया था। वहीं, गीता बाली ने सुहाग रात(1948), बांवरे नैन(1950), अलबेला(1951), जाल(1952), बाज(1953) सहित कई फिल्मों में काम किया था।
३. शशि कापू और जेनिफर कैंडल
शशि कपूर भी बॉलीवुड की हिट अदाकारा में से रहे थे, उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्मे की है. शशि और जेनिफर ने १९५८ में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं- -करन कपूर, कुणाल कपूर, और संजना कपूर. शशि और जेनिफर ने कई फिल्मो में काम किया है. उनके बच्चो ने भी फिल्मो में अपना लक ट्राय किया था पर उनके बच्चे कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. शशि कपूर ने ‘धर्मपुत्र'(1961), ‘जब जब फूल खिले'(1965), ‘जानवर और इंसान'(1972), ‘कभी-कभी'(1976), ‘बसेरा'(1981), ‘आ गले लग जा'(1973), ‘काला पत्थर'(1979) सहित कई फिल्मों में काम किया। वहीं, जेनिफर ने 36 चौरंगीलेन(1981), जुनून(1978) सहित अन्य फिल्मों में काम किया।
४. रणधीर कपूर और बबिता कपूर
रणधीर और बबिता दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने अदाकार रह चुके हैं. रणधीर और बबिता ने साथ में भी कुछ फिल्मे की थी. बबिता और रणधीर ने १९७१ में शादी की थी. बबिता और रणधीर की दो बेटियां हैं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर. दोनों ही बेटियों ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है. रणधीर ने अपना डेब्यू १९७१ में किया था फिल्म ‘कल आज और कल’ से किया था. बबिता ने कई फिल्मे शशि कपूर के साथ भी की थी. रणधीर और बबिता दोनों साथ में नहीं रहते लेकिन उन्होंने एक दूसरे को डाइवोर्स नहीं दिया है. जहाँ रणधीर ने ये फिल्मे की हैं–जीत'(1972), ‘रामपुर का लक्ष्मण'(1972), ‘जवानी-दीवानी'(1972), ‘हमराही'(1974), ‘चाचा-भतीजा'(1977) सहित कई फिल्मों में काम किया। वहीँ बबिता ने भी कुछ फिल्मो से बहुत नाम कमाया जैसे की —‘राज'(1967), ‘किस्मत'(1968), ‘हसीना मान जाएगी'(1968), ‘डोली'(1969), ‘पहचान'(1970), ‘जीत'(1972) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
५. ऋषि कपूर और नीतू सिंह
ऋषि और नीतू ने १९८० में शादी की थी. ऋषि कपूर आज बॉलीवुड में अबतक एक बहुत ही प्रसिद्ध कलाकार हैं. ऋषि ने बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्मो में काम किया है. नीतू सिंह ने भी बॉलीवुड में बहुत छोटी उम्र में डेब्यू कर लिया था. वहीँ ऋषि कपूर ने भी सिर्फ 18 साल की उम्र में ‘मेरा नाम जोकर’ से डेब्यू किया था. ऋषि और नीतू ने साथ में कई हिट फिल्मे साथ में की हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर. रणबीर ने तो बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर भी मिल चूका है. लेकिन रिद्धिमा की कोई इंटरेस्ट नहीं था फिल्मो में पर रिद्धिमा एक बहुत अच्छी फैशन डिज़ाइनर हैं. ऋषि कपूर ने ‘बॉबी'(1973), ‘खेल खेल में'(1975), ‘लैला मजनूं'(1976), ‘कभी-कभी'(1976), ‘हम किसी ने कम नहीं'(1977), ‘कर्ज'(1980), ‘प्रेम रोग'(1982) सहित कई फिल्मों में काम किया। वहीं, नीतू सिंह ने ‘यादों की बारात'(1973), ‘खेल खेल में'(1975), ‘दीवार'(1975), ‘अदालत'(1976), ‘कभी-कभी'(1976), ‘परवरिश'(1977) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
६. राजीव कपूर और आरती सबरवाल
राजीव और आरती की शादी २००१ में हुई थी. आरती एक आर्किटेक्ट हैं. राजीव ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है जैसे की ‘एक जान हैं हम'(1983), ‘नाग नागिन'(1989), ‘जलजला'(1988), ‘अंगारे'(1986), ‘लावा'(1985), ‘हम तो चले परदेश'(1988) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सके।
७. करन कपूर और लोर्ना कपूर
शशि कपूर के सुपुत्र करन कपूर हैं. उनकी बीवी का नाम लोर्ना कपूर है. करन और लोर्ना के दो बच्चे हैं, आलिया कपूर और जॉच कपूर. करन और लोर्ना लंदन में रहते हैं. वो दोनों वही पे सेटल हो चुके हैं और बिज़नेस करते हैं. करन ने अपनी किस्मत फिल्मो में आज़मायी थी पर वो फिल्मो में अपनी पहचान नहीं बना पाए. उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मो में काम किया है जैसे—‘जुनून'(1978), ’36 चौरंगी लेन'(1981), ‘सल्तनत'(1986), ‘लोहा'(1987), ‘अफसर'(1988) फिल्मों में काम किया।
८. आदित्य राज कपूर और प्रीति
शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर हैं. आदित्य ने प्रीती कपूर से १९८२ में शादी की थी. आदित्य और प्रीती के दो बच्चे हैं-विश्र्व प्रताप कपूर और तुलसी कपूर. आदित्य राज कपूर मल्टी टैलेंटेड हैं. वो फिल्म डायरेक्ट करने के साथ साथ अपना एक कंस्ट्रक्शन और वेयर हाउस का बिज़नेस भी चलाते हैं. आदित्य ने कई हिंदी फिल्मो में काम भी किया है. जैसे की–जगमोहन मुंध्रा की ‘चेस'(२०१०), यमला पगला दीवाना२(२०११), से यस तो लव(२०१२),इसी लाइफ में(२०१०),दीवानगी ने हद कर दी(२०१०). उन्होंने हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के सीरियल ‘एवेरेस्ट’ में भी काम किया है. आदित्य राज कपूर की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फैंटसी लैंड मुंबई में और दिल्ली में अप्पू घर को डेवेलोप किया है.
९. कुनाल कपूर और शीना सिप्पी
कुनाल की वाइफ नाम है शीना सिप्पी और यह रमेश सिप्पी की बेटी हैं. कुनाल और शीना के दो बच्चे हैं जिनका नाम है ज़हन पृथ्वी राज कपूर और सायरा कपूर हैं. कुनाल और शीना हालांकि डाइवोर्स ले चुके हैं पर कुनाल ने कुछ हिंदी फिल्मो में काम किया था जैसे की–‘सिद्धार्थ'(1972), ‘आहिस्ता आहिस्ता'(1981), ‘विजेता'(1982), ‘उत्सव'(1984) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
RSS