भारत के सबसे अमीर आदमी ‘मुकेश अम्बानी’ की शान और शौकत के बारे में हर कोई जानता है. रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी का नाम भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर है. अम्बानी का घर ‘एंटीलिया’ दुनिया के सबसे महेंगे घरो में शुमार है. यहाँ तक के बुक्किंग्हम पैलेस के बाद अगर कोई महेंगा घर है तो वो एंटीलिया है. पर क्या आप जानते हैं इतने बड़े महल जैसे घर को मैनेज करने में कितने लोग लगे हुए हैं और वो कितना कमाते हैं?
जी हाँ, करीब ६०० लोग एंटीलिया की रखवाली के लिए काम करते हैं. एंटीलिया में २७ फ्लोर्स हैं. हर फ्लोर को देखने के लिए एक मैनेजर है. सुनने में ६०० बहुत ज़्यादा लग रहा है पर अगर हम देखे की अम्बानी का घर कितना शानदार और बड़ा है तो उस हिसाब से यह जायज़ है. सिर्फ ६ फ्लोर्स तो पार्किंग के लिए बने हुए हैं.
अम्बानी फॅमिली के खुद के पर्सनल शेफ्स ,जिम, स्पा, और एक हैंगिंग गार्डन, स्विमिंग पूल, प्राइवेट सिनेमा भी है. एंटीलिया में z सिक्योरिटी है जिनकी सैलरी १५ लाख है. इस आलिशान घर में ९ लिफ्ट्स, एक सब स्टेशन और ग्लॉस से बना हुआ ख़ास बैडरूम भी है.
एंटीलिया में सबसे कम सैलरी साफ़ सफाई वालो की है जो की २०,००० रूपये है. इस घर को ८ की तीव्रता से आने वाले भूकंप को सहने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. एंटीलिया के हर एम्प्लोयी को सारी सुविधायें दी जाती हैं जैसे के लाइफ इन्शुरन्स, एजुकेशन अलाउंस और सभी लोग एंटीलिया के अंदर ही रहते हैं उनको दिए गए क्वार्टर्स में.मुकेश और नीता अम्बानी का यह घर काफी सुर्खियों में रहा है कभी लोगो ने इसकी ख़ूबसूरती को सराहा कभी इसकी आलिशान होने की घृणा की भारत की ग़रीबी को ध्यान में रखते हुए.
RSS