Ajab Gajab

भारत के सबसे सख़्त पर खूबसूरत IAS-IPS ऑफिसर्स

भारत के सबसे सख़्त पर खूबसूरत IAS-IPS ऑफिसर्स

ख़ूबसूरती के साथ साथ अक्ल भी… सुना तो होगा आपने,पर क्या आप जानते हैं भारत में १० खूबसूरत आईएएस/आईपीएस ऑफिसर्स कौन हैं ? आये जानते हैं..

 

1. मरीन जोसफ

मरीन सबसे कम उम्र की आईपीएस अफसर बनीं थी केरल कैडर की जब वो सिर्फ २५ साल की थी और उन्होंने पहले ही एटेम्पट में सिविल सर्विस एग्जाम पास कर लिया था.वो सुर्खियों में तब आयी जब उनकी तस्वीर मलयालम के एक्टर निविल पॉली के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.


2. स्मिता सभरवाल

स्मिता एक कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और इन्होने सिर्फ २३ साल की उम्र सिविल सर्विस एग्जाम में जीत हासिल की थी और पुरे भारत में चौथे नंबर की रैंक पे थी.स्मिता दार्जीलिंग से हैं और वो २००१ के बैच से आईएएस अफसर रह चुकी हैं.उनकी शादी तेलंगना के आईपीएस अफसर अकुम सभरवाल से हो चुकी है और उन दोनों के दो बच्चे हैं.

३. चन्द्रकला

चन्द्रकला एक आईएएस अफसर रह चुकी हैं २००८ के बैच की उप कैडर की और अभी एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पे बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश में ड्यूटी करती हैं. इन्होने अपना ग्रेजुएशन  B.A. में किया है कोटि वीमेन कॉलेज हैदराबाद से.

4. संजुक्ता पराशर

संजुक्ता का जन्म ३ अक्टूबर १९७९ को हुआ था. वो एक आईपीएस अफसर हैं असम की २००६ बैच की.यह असम से बनने वाली पहली आईपीएस अफसर रह चुकी हैं और इन्होने बोडो मिलिटेंट्स ऑफ़ असम का अकेले सामना करके विजय हुई थी.
फिलहाल वो सोनितपुर में सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस की पोस्टिंग पर हैं.

5. रिजु बाफना

रिजु का जन्म सितम्बर १९९८ में हुआ और छत्तीसगढ़ से हैं . इनको २०१४ में आईएएस अफसर का प्रस्थान प्राप्त हुआ. रिजु सुर्खियों में जब उन्होंने कंप्लेंट फाइल की थी संतोष चौबे के खिलाफ जो आयोगमित्र थे MP ह्यूमन राइट्स कमिशन के, रिजु ने उन पर ‘अभद्र मेसेजेस’ भेजने का आरोप लगाया था.

6. स्तुति चरण

स्तुति को थर्ड पोजीशन मिली थी २०१२ के सिविल सर्विस एग्जाम में उन्होंने अपना बी.एस.सी .पूरा किआ है जोधपुर यूनिवर्सिटी से और मास्टर्स किया है IIPM से मार्केटिंग मैनेजमेंट में. सिविल सर्विस में आने से पहले वो uco बैंक में पो थीं.

7. रोशन जैकब

रोशन केरल से हैं और उनका जन्म २५थ दिसंबर,1978 को हुआ था.उन्होंने अपना सिविल सर्विस एग्जाम २००४ में क्लियर किआ था. वास्तव में रोशन , एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं उत्तर प्रदेश के गोंडा डिस्ट्रिक्ट की.

8.मीरा बोरवंकर

मीरा पहली महिला आईपीएस अफसर हैं महाराष्ट्र कैडर में फाज़िका, पंजाब की.मीरा ने अपनी पढ़ाई जलंधर से की है.उनके पिताजी BSF में थे.उनको ‘लेडी सुपरकॉप’ भी कहा जाता है.मीरा सुर्खियों में तब आयी जब उन्होंने अंडरवर्ल्ड के गैंग्स को पकड़ा था और उन्होंने एक सेक्स स्कैंडल का भी खुलासा किआ था १९९४ में. बॉलीवुड की फिल्म ‘मर्दानी’ उनके ऊपर ही आधारित है.

9. कंचन चौधरी भट्टाचार्य

कंचन एक आईएएस अफसर रह चुकी हैं १९७३-२००७ तक और वो पहली महिला थी जो डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस बनीं.उनको राजीव गाँधी अवार्ड और प्रेजिडेंट मैडल से भी सम्मानित किया जा चूका है.इन्होने अपनी पढ़ाई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से की है.हाल ही में इन्होने AAP पार्टी ज्वाइन कर ली थी जब वो हरिद्वार के जनरल इलेक्शन में जीत गयी थीं.

10. विमला मेहरा

विमला जी एक आईपीएस अफसर हैं. वो १९७८ बैच के अरुणाचल,गोवा,मिजोरम, के कैडर की हैं. उनको स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस की पोस्ट भी मिली थी. विमला जी किरन बेदी जी के बाद दूसरी महिला अफसर हैं जो तिहार जेल की २०१२ में डायरेक्टर जनरल बनी.

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved