राजनीति ऐसी जगह है, जहाँ पर कामयाबी के मुकाम हासिल करते करते आधी उम्र ही निकल जाती है इसी कारण से अगर आप राजनीति के चरम शिखर पर जाकर के देखेंगे तो आपको अधिकतर महिलाए 60 के करीब ही मिलेगी और यही कारण है कि राजनीति में सारे अनुभवी लोग ही मिलेंगे और ये अच्छी बात भी है तो चलिए हम जानते है आज से बीस तीस साल पहले यही महिला राजनेताये कैसी दिखा करती थी ?
1. सोनिया गांधी
भारतीय राजनीति की सबसे शीर्ष महिला मानी जाने वाली सोनिया गांधी फिलहाल लगभग सत्तर साल की होने को है, इटली की निवासी सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से शादी की थी और उनके देहवासन के बाद से ही पूरी कांग्रेस पार्टी का काम काज संभाल रही है।
2. सुषमा स्वराज
वर्तमान में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 65 वर्ष की हो चुकी है और उनका राजनीतिक करियर बुलंदियों पर है जिसकी शुरुआत उन्होंने एबीवीपी के जरिये की थी, वो एक वकील भी है।
3. स्मृति इरानी
मोदी सरकार में बड़े बड़े मंत्री पदों पर रह चुकी स्मृति इरानी एक समय में होटल में काम करती थी जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया और फिर मेहनत करते करते इस मुकाम पर पहुँची।
4. किरण खेर
किरण खेर भी भारतीय राजनीति का जाना माना नाम है जो फिलहाल सांसद है और अनुपम खेर की पत्नी भी है, वो फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रीय रही है और उसी दौरान उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा।
5. हेमा मालिनी
वर्तमान में हेमा मालिनी भी 69 साल की हो चुकी है लेकिन वो आज भी बेहद फिट है और सुंदर भी है वही एक दौर में तो हेमा जी ने बॉलीवुड पर अच्छे से राज किया है, फिलहाल वो राजनीति में काफी सक्रिय है।
RSS