सर्दियां शुरू हो रही हैं। ऐसे में सर्दियों के सस्ते में कपड़े खरीदारी के बारे में आप भी सोच रहे होंगें। यहां आपको देश के कुछ ऐसे ही बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां रिेटेल की तुलना में आधे दाम पर वुलन्स कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, कोट, सॉक्स, ग्लव्स, मफलर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं देश के ऐसे ही पांच बाजारों के बारे में……
क्यूं मिलते हैं इन मार्केट में सस्ते कपड़े…
ये देश के सबसे पुराने ट्रैडिशनल होलसेल मार्केट और मैन्युफैक्चरिंग हब हैं। यहां से दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश तक वुलन्स क्लोद्स सप्लाई होते हैं। दिल्ली और लुधियाना इन सभी राज्यों के बीच एक बड़े डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की तरह काम करता है। जहां एक सेंटर से स्टॉक आता है और दूसरे सेंटर पर चला जाता हैं। यहां से इन राज्यों की रिटेल मार्केट को भी स्टॉक सप्लाई होता है। यही कारण है कि यहां रिटेल की तुलना में आधे दाम में वुलन्स कपड़े मिलते हैं।
चांदनी चौक, दिल्ली
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में रिटेल की तुलना में आधे दाम में स्वैटर, जैकेट, कोट, सॉक्स, ग्लव्स, मफलर आदि खरीद सकते हैं। उत्तर भारत के तमाम राज्यों को यहां से कपड़े सप्लाई किए जाते हैं।चांदनी चौक में कई छोटे-छोटे मार्केट हैं जो अलग-अलग तरह के कपड़ो को बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं। चांदनी चौक के ट्रेडर राजेश गुप्ता ने बताया कि यहां दाम अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में 40-50 फीसदी तक कम होते हैं।
लुधियाना का वुलन मार्केट, पंजाब
वुलन कपड़ों की शॉपिंग लुधिायाना घुमर मंडी मार्केट और करीमपुरा बाजार के बिना अधूरी है। यहां वुलन कपड़ो और पार्टीवेयर कपड़ों की 1,000 से अधिक दुकानें हैं। यहां के वुलन वेयर, कैजुअल वियर, साड़ी, सूट के अलावा लड़कों के लिए जींस, टीशर्ट जैसे कपड़े 40 से 50 फीसदी तक कम दाम में मिल जाएंगे।
अमीनाबाद मार्केट लखनऊ, उत्तर प्रदेश
लखनऊ का अमीनाबाद मार्केट दिल्ली के चांदनी चौक की तरह पुरानी होलसेल मार्केट है। यहां वुलन कपड़ो से लेकर आर्टिफिशयल ज्वैलरी सभी मिलता है। रिटेल बाजार की तुलना में कीमतें 40 से 50 फीसदी कम होती हैं। यहां आपको शॉपिगं करने के लिए आपको बारगेन अच्छी तरह से करना होगा।
जौहरी बाजार, जयपुर
शॉपिंग के लिए राजस्थान का जौहरी बाजार ज्वैलरी का बड़ा केंद्र है। जयपुर का जौहरी बाजार दिल्ली के चांदनी चौक की तरह है। संकरी और तंग गलियों के बीच ग्राहकों की भीड़ यहां हमेशा बनी रहती है। यहां वुलन कपड़े, राजस्थानी जुतियां, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कुंदन ज्वैलरी मिलती हैं। यहां कीमत अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में 40 फीसदी तक कम होते हैं।
रोहताश नगर, शाहदरा
ईस्ट दिल्ली में शाहदरा में रोहताश नगर बच्चों के कपड़ो की होलसेल और रिटेल मार्केट हैं। यहां महिलाओं और बच्चों के लिए वुलन कपड़े कम प्राइस में मिल जाएंगे। यहां के कारोबारी रिंकु कुमार ने बताया कि यहां कीमतें अन्य रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी तक कम होती हैं।
RSS