सलमान खान को बॉलीवुड का भाई सिर्फ़ उनकी बॉडी लैंग्वेज और दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं कहा जाता, बल्कि कुछ ग़लत वजह से भी वो भाई कहलाते हैं। जैसे अक्सर कोर्ट के चक्कर लगाना, गुस्से पर काबू नहीं रखना। सल्लू मियां के गुस्सैल रवैये से सभी वाकिफ हैं, मगर तमाम कमियों के बावजूद उनकी फैन फोलोइंग घटी नहीं है, बल्कि बढ़ी है।
सलमान खान का रुतबा बॉलीवुड में कितना ज़्यादा है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिसने भी भाई से पंगा लिया उसका करियर खत्म हो गया, फिर चाहे वो एक्टर हो या सिंगर।
1. विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की दुश्मनी जितनी मशहूर है शायद ही कोई और होगी और इस दुश्मनी की वजह है लव ट्रांयगल। दरअसल, सलमान से ब्रेकअप के बाद विवेक की ऐश्वर्या राय से नज़दीकियां बढ़ने लगी। उनके अफेयर की चर्चा रही, जो दबंग खान को ज़रा भी अच्छी नहीं लगी। उस वक्त विवेक की फिल्म साथिया रिलीज़ हुई थी और जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया था, मगर ऐश से नज़दीकियों की वजह से सलमान ने उन्हें धमकी दी और विवेक ने अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर। इसमें उन्होंने बाताया कि सलमान ने उन्हें 42 बार फोन करके धमकाया है। बस फिर क्या था, फिल्म इंडस्ट्री में विवेक को काम मिलना ही बंद हो गया।
2. अनुराग कश्यप
बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले मशहूर डारेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक बार सल्लू मियां से पंगा लेने की ग़लती कर दी थी। अनुराग को फिल्म तेरे नाम का निर्देशन करना था, जिसमें सलमान लीड रोल में थे। फिल्म में सलमान का रोल एक यूपी के लड़के का था, मगर अनुराग को लगा कि सलमान का लुक यूपी के लड़की की तरह है, इसलिए उन्होंने सल्लू मियां को को छाती पर बाल उगाने की सलाह दी। बस फिर क्या था अनुराग फिल्म से आउट हो गए। दरअसल, इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग को बुलाया है उनके ऊपर कांच की बोतल फेंकते हुए कहा, “साले तू सलमान को बाल उगाने को बोलेगा”। इस घटना के बाद से अनुराग और सलमान कभी साथ नहीं दिखे।
3. अरिजीत सिंह
अपनी जादुई आवाज़ से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह को भी भाई से भिड़ना महंगा पड़ गया। दरअसल, मामला एक अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें सलमान होस्ट थे। अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड देने के लिए जब स्टेज पर बुलाया गया तो वो नींद में थें, क्योंकि शो के दौरान उनकी आंख लग गई थी। स्टेज पर जब सलमान ने उनसे पूछा कि आप सो गए थे क्या, तो अरिजीत ने बड़ी बेरुखी से जवाब दिया जो बात सलमान के दिल पर गई। फिर सलमान ने अरिजीत को अपनी फिल्मों में बैन कर दिया, हालांकि बाद मे अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर लेटर लिखकर सलमान से माफी मांगी, मगर दबंग खान का दिल नहीं पसीजा।
4. रेणुका शहाणे
सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी रेणुका शहाणे ने भी भाई से पंगा लने की ग़लती कर दी। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बरी किए जाने पर जहां सभी सेलिब्रिटी चुप रहे, वहीं रेणुका ने इस पर अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए सवाल खडे किए कि 18 साल लंबी कानून लड़ाई के बाद सलमान को इतनी आसानी से कैसे बरी कर दिया गया। बस इस घटना के बाद से सलमान और रेणुका में कोल्ड वॉर शरू हो गया।
5. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और सलमान खान की ज़िंदगी में एक चीज़ जो कॉमन है वो है कैटरीना कैफ। कभी सलमान कैट पर फिदा थे, लेकिन जब रणबीर और कैटरीना के प्यार के चर्चे शुरू हो गए तो सल्लू मियां को ये बात ज़रा भी रास नहीं आई और मन ही मन वो रणबीर से नफरत करने लगे। यहां तक कि अपनी बहन अर्पिता की शादी के दौरान सलमान ने स्टेज पर कहा कि कैटरीना ने खान की बजाय कपूर सरनेम चुन लिया।
6. सोना मोहापात्रा
सलमान खान ने सुल्तान फिल्म के प्रमोशन के दौरान रेप को लेकर ये विवादित बयान दिया था, जिस पर सिंगर सोना मोहामात्रा ने सलमान को आड़े हाथों लिया। आमतौर पर बॉलीवुड में कोई भी सलमान से पंगा नहीं लेना चाहता तभी तो उनके विवादों पर सब चुप्पी साधे रहते हैं, मगर सोना ने खुलकर उनकी ग़लत बात का विरोध किया। ज़ाहिर है इसके बाद से वो भी सलमान के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हो गईं।
RSS