हिन्दू धर्म के सबसे प्रसिद्ध ग्रंथ रामायण को लेकर श्री रामानंद सागर ने सन 1987 में एक टीवी सीरियल बनाया था। जिसने आम जनमानस को बेहद प्रभावित किया और टीवी धारावाहिकों के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत कर दी। उस दौर में जब रामायण का प्रसारण टीवी पर होता था, तो देश कुछ समय के लिए थम सा जाता था लोग अपना काम छोड़ कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे। यहां तक की आम लोग रामायण सीरियल में काम करने वाले कलाकारों को रामायण के वास्तविक पात्रो के रूप में देखने लगे थे |
आज के आधुनिक फ़िल्म जगत में सीक्वलस और रीमेक्स का दौर चल रहा है। ऐसे में अगर रामायण को बड़े परदे पर फ़िल्म के रूप में उतारा जाए तो इस बात की पूरी संभावना है की बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स पहले ही दिन टूट जाएं। इस २१वीं सदी में रामायण पर फिल्म कब बनेगी ये तो हम नहीं कह सकते , हो सकता जब आप ये लेख पढ़ रहें हों तभी मायानगरी मुंबई में कोई नामचीन निर्देशक किसी दिग्गज सितारे को रामायण फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुना रहा हो। जो भी हो जितने आप उत्साहित है इस फिल्म को देखने के लिए, उतना ही, बॉलीवुड का बड़े से बड़ा सितारा गौरव और रोमांच का अनुभव करेगा अगर उन्हें ये मिली। तो कौन हो सकता है वह ख़ास कलाकार जिसे राम बनने का मौका मिलेगा ? किस अभिनेत्री को सीता माता बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा ? कौन होगा कलयुग का रावण ?
आज हम और आप इस लेख के माध्यम से इन्हीं संभावनाओं को टटोलेंगे । हमने इंटरनेट के अंतरजाल में दर्शकों के बीच लोकप्रियता , अनुभव और कलाकारों के सार्वजनिक चरित्र को ध्यान में रख एक सूची बनायी है। अब हमारी बनाई ये सूची शायद सभी लोगों को पर्फेक्ट न लगे इसलिए आप सबसे निवेदन है की आप अपनी ड्रीम कास्ट याने अपने पसंदीदा एक्टर एक्ट्रेस का नाम व् किरदार लिख कमेंट सेक्शन में हमारे साथ स्वस्थ विचार विमर्श करने के लिए आमंत्रित हैं। आइये जानते है की रामायण के पात्रो के रूप में बॉलीवुड के कौन कौन से कलाकार सटिक भूमिका निभा सकते है।
11. माता कौसल्या – हेमामालनी
माता कौसल्या के रोलके लिए बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हेमा जी ही जचती है उन्होंने कई फिल्मो में अपनी अदाकारी दी है और लोगो ने उन्हें बेहद पसंद भी किया है |
10. राजा दशरथ – ऋषि कपूर
भगवन राम के पिता दशरथ की भूमिका के लिए बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर को लिया जा सकता है उनकी अदाकारी सराहनीय है |
9. श्री हनुमान – राणा दग्गुबती
महाबली हनुमान के रूप में साउथ के कलाकार राणा दग्गुबती काम कर सकते है वे इस रोल के लिए परफेक्ट है उनकी कद काठी महाबली की तरह ही है |
8. विभीषण – प्रकाश राज
रावण के छोटे भाई विभीषण के लिए साऊथ के टेलेंटेड कलाकार प्रकाश राज उपुक्त है वे एक बेहतर एक्टर है फिल्मो में बहुत सी भूमिका निभा चुके है .
7. कुम्भ कर्ण – ग्रेट खली
रावण के भाई कुम्भ कर्ण का शरीर विशाल था इस लिए इस रोल के लिए ग्रेट खली से बेहतर और कोई नहीं हो सकता उनका आकर भी विशालकाए है .
6. मेघनाथ – अर्जुन रामपाल
रावण के शक्तिशली बेटे की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल सटिक बैठते है वे इस रोल में बेहद दिलचस्प लग सकते है इससे पैहले उन्होंने फ़िल्म रा वन में भी विलन का किरदार निभाया है.
5. रावण – संजय दत्त
रामायण के प्रमुख पात्र और खलनायक रावण की भूमिका संजय दत्त से अच्छा और कोई नहीं निभा सकता जिस प्रकार उन्होंने फ़िल्म अग्निपथ में खलनायक कांचा का रोल निभाया था विलन के रोल में उन्हें अत्यधिक पसंद किया गया था और वे इस रोल के लिए डायरेक्टर्स की पसंद हो सकते है.
4. भरत – जिमी शेरगिल
श्री राम के भाई भरत के रोल के लिए बॉलीवुड के जिमी शेरगिल एक बेहतर चुनाव हो सकतें हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया हैऔर वे श्री राम के भाई भरत का रोल आसानी से निभा सकते है.
3. माता सीता – दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कलाकार दीपिका सीता के रूप में आ सकती है दीपिका इस रोल के लिए काफी सही है और उन्हें एक्टिंग में महारत हासिल है.
2. लक्ष्मण – शहीद कपूर
शहीद कपूर ने जिस प्रकार फ़िल्म पद्मावत में एक्टिंग की है उसे देखते हुए लगता है वे लक्ष्मण का किरदार बखूबी निभा सकते है.
1. श्री राम – प्रभाष राजू उप्पलपति
सुपरहिट फ़िल्म बाहुबली में नायक का रोल अदा करने वाले प्रभष भगवनराम के रोल के लिए सबसे अधिक उप्युक्त है.
रामायण जैसी बड़ी फ़िल्म में इन सभी कलाकारों की भूमिका से बॉक्सऑफिस में नोटों की बारिश हो सकती हे और इस फ़िल्म का जादू लोगो के सर चढ़ कर बोलेगा !
RSS