Ajab Gajab

Book My Show कई असफलताओं के बाद करोड़ो की कमाई

Book My Show कई असफलताओं के बाद करोड़ो की कमाई

बुकमायशो भारत में ऑनलाइन फिल्म टिकट बुकिंग की नम्बर एक वेबसाइट है. BookMyShow फिल्म बुकिंग के अतिरिक्त लाइव शोज़, कंसर्ट्स, थिएटर प्ले आदि की भी ऑनलाइन बुकिंग करता है. BookMyShow वेबसाइट Bigtree entertainment Pvt. Ltd. के स्वामित्व के अंतर्गत आती है, जिसके फाउंडर और CEO आशीष हेमराजानी हैं. इस लेख में जानिए कि किस प्रकार हिम्मत और मेहनत से आशीष हेमराजानी ने अपनी कंपनी को इन ऊँचाइयों पर पहुँचाया.

आशीष हेमराजानी ने अपने करियर की शुरुआत सन 1997 में मुंबई यूनिवर्सिटी से MBA करने के पश्चात J Walter Thompson से की. दो साल तक यहाँ काम करने के बाद सन 1999 में आशीष ने अपनी कंपनी Bigtree entertainment Pvt. Ltd. लांच की. एक उद्यमी बनने की उनकी कहानी इंटरेस्टिंग है.

– बिज़नस करने का ख्याल उन्हें साउथ अफ्रीका में बैकपैकिंग टूर करते समय आया. आशीष एक बड़े से पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे और रेडियो सुन रहे थे. आशीष जो रेडियो प्रोग्राम सुन रहे थे वो किसी रग्बी गेम के Ticket promotion का था. उसी को सुनकर आशीष के मन में एक आईडिया आया.

– अगले कुछ दिनों तक वो उसी उधेड़बुन में लगे रहे. ट्रिप के अंत होने तक आशीष ने पक्का मन बना लिया और कंपनी खोलने का निर्णय लिया. चूंकि उन्हें आईडिया एक बड़े पेड़ के नीचे आया था, इसलिए उन्होंने कम्पनी का नाम Bigtree entertainment Pvt. Ltd. रखा.

2002 में जब डॉट कॉम बबल फूटा तो आशीष भी इससे अछूते नहीं रहे पर वो डटे रहे. 150 लोगों के स्टाफ की कंपनी में बस 6 लोग बचे. कम्पनी खत्म होने की नौबत आ गयी. सैलरी की छोडिये आशीष को दो वक़्त खाने का इंतजाम भी मुश्किल लगने लगा. किसी तरह इस दौर को पार किया आशीष ने.

बुकमायशो funding & Investment :

-2007  में लांच BookMyShow एक सफल प्रोडक्ट रहा और लांच होने के कुछ दिन बाद ही Network 18 ने इसमें इन्वेस्ट किया.

सन 2012 में Accel Partners ने BookMyShow में 18 मिलियन डॉलर की फंडिंग की. जिससे BookMyShow की वैल्यू 59 मिलियन डॉलर हो गयी.

-सन 2014 में SAIF Partners ने भी 25 मिलियन डॉलर का निवेश किया.

-जुलाई 2016 में अमेरिकन Stripes Group ने 550 करोड़ रूपये का निवेश किया.

बुकमायशो के Acquisitions (अधिग्रहण) :

-सन 2013 में चेन्नई की ऑनलाइन टिकटिंग कंपनी TicketGreen

-साल 2015 में बंगलौर की social media analytics स्टार्टअप Eventifier में भारी हिस्सेदारी खरीदी.

-2016 में ही चेन्नई की Fantain Sports Pvt. Ltd. का अधिग्रहण किया.

-जनवरी 2017 में हैदराबाद की MastiTickets ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म को अधिग्रहित किया.

-फरवरी 2017 में Townscript नाम की Event registration & Ticketing platform में 75% stake लिया.

इन सब के अतिरिक्त BookMyShow ने PVR Ltd के टिकट बिक्री करने के लिए 5 साल की डील 1000 करोड़ रुपये में की है. आज की तारीख में हर महीने करीब 60 करोड़ लोग BookMyShow वेबसाइट प्रयोग करते है, जिसमें 50-60 % टिकट बुकिंग मोबाइल एप्प के जरिये होती है. हर महीने करीब 4-5 करोड़ नए यूज़र्स BookMyShow से जुड़ते है.

आगामी 10 मई को दुनिया के सबसे मशहूर पॉप स्टार Justin Bieber भारत आने वाले है, जिनका शो मुंबई के DY Patil Stadium में होने वाला है. इस शो के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी बुकमायशो कर रहा है, टिकट की शुरुआती कीमत 4000 रूपए है.

लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.

Click to add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajab Gajab

More in Ajab Gajab

प्रकृति का जैविक बम, जो ख़त्म कर सकता है मनुष्यों का अस्तित्व

AshishMay 21, 2018

गूगल डुप्लेक्स आपका कंप्यूटर जनित पर्सनल असिस्टेंट

AshishMay 20, 2018

शोध से हुआ खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध

AshishMay 20, 2018

इस हिट डायरेक्टर ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, कभी पैसो के लिए किया यह विज्ञापन

AshishApril 26, 2018

यह हॉलीवुड एक्ट्रेस सोती हैं अपने पालतू ‘शेर’ के साथ …..तस्वीरें देखके रह जायेंगे दंग!!!

AshishApril 26, 2018

एक ऐसा देश जहाँ जेल बना गया आलिशान होटल !!

AshishApril 23, 2018

दुनिया का सबसे ऊँचा और खौफनाक ब्रिज !!!!!

AshishApril 23, 2018

जानिए क्यों चाँद पर कदम रखने वाले पहले आदमी ने मांगी थी इंदिरा से माफ़ी

AshishApril 4, 2018

सनकी राष्ट्रपति जो मदिरा पान व् धूम्रपान न करने वालों को देना चाहता है मौत

AshishApril 4, 2018

Copyright 2016 Comicbookl / All rights reserved