भाई बहिन का प्यार सिर्फ फिल्मो में ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी होता है , दोनों अक्सर आपस में खूब लड़ते और एक दूसरे की मज़ाक बनाते है लेकिन मुसीबत के समय के एक दूसरे का साथ और दोनों की पसंद को अपने हिसाब से पूरा करने शायद इससे ही कहते है भाई बहिन का प्यार !
भाई और बहिन का एक ऐसी अनोखा प्यार सबके सामने आया है ,राजस्थान के उदयपुर सेहर में भाई और बहिन के एक अनोखे प्यार की मिसाल देखने को मिली है ! दरअसल एक 13 साल के बच्चे ने अपनी सारी पॉकेट मनी बचा कर अपनी बहिन के लिए 62 हज़ार की स्कूटी खरीदने गया और सब इसकी मासूमियत देख कर हैरान रह गए !
दरअसल दिवाली के दिन हौंडा कंपनी का शोरूम बंद होने ही वाला था की 13 साल का यश अपनी बहन रूपल के साथ शोरूम में आया , उनके हाथ में एक बैग था ! दोनों ने पहले स्कूटी पसंद करी और जब पेमेंट की बारी आयी तो उन्होंने बैग शोरूम के स्टाफ को दे दिया !
जब शोरूम कर्मियों ने बैग खोला तो सबने अपना माथा पकड़ लिया क्युकी बैग ने नॉट के जगह 62 हज़ार के चिल्लर थे ! इतने चिल्लर देख शोरूम कर्मचारी परेशान हो गए , एक बार तो उन्होंने स्कूटी देने से भी इंकार कर दिया था लेकिन सब यश की सारी बात सुनी तो शोमरूम के मैनेजर को मानना ही पड़ा !
क्लास 8 में पढ़ने वाला यश और उसकी बहिन रूपल 2 साल से अपनी पॉकेट मनी जमा कर रहे थे स्कूटी खरीदने के लिए ! यश के पिता के आटा चक्की चलाते है इसलिए दोनों को पॉकेट मनी सिक्को में ही मिलती थी , नोट कही खर्च न हो जाये इसलिए उन्हें भी वह चिल्लर में बदल देते थे ! और जब 62 हज़ार जमा हो गए तो वह लोग स्कूटी खरीदने पहुंच गए !
यश और उनकी बहन रूपल अपने माँ बाप को सरप्राइज देना चाहते थे इसलिए अपने मां को साथ ले गए ! हौंडा मोटर्स के अधिकारी ने बताय यह हमारे साथ ऐसा पहली बार हुआ जब कोई पूरा पैसा सिक्को में लेके आया , पुरे स्टाफ को 3 घंटे लगे सिक्के गिनने में !
RSS