इंडियन प्रीमियर लीग स्पोर्ट्स वर्ल्ड के सबसे ग्लैमरस टूर्नामेंट्स में शुमार है। यहां बॉलीवुड से लेकर बिजनेस से जुड़े कई बड़े चेहरे नजर आते हैं। ग्लैमर के बीच कई बार सेलेब्स एकदूसरे को किस करते हुए भी क्लिक हुए। इनमें सबसे चर्चित किस रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक सिद्धार्थ माल्या और बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण का। 2010 आईपीएल सीजन में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं। सिद्धार्थ दीपिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार रहे शेन वार्न ने गर्लफ्रेंड लिज हर्ले को कई बार किया ऑन द फील्ड किस
रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका को किस करते हुए।
शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी उन्हें किस करते हुए।
स्टैंड्स में रवीना टंडन को किस करते क्लिक हो चुके हैं शाहरुख खान।
डेक्कन चार्जर्स की मालकिन रहीं गायत्री रेड्डी को टीम के कोच डेरेन लेहमन ने किस किया था।
किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन रहीं प्रिटी जिंटा को किस करते एडम गिलक्रिस्ट।
किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन रहीं प्रिटी जिंटा और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया किस करते हुए।
RSS