सुभाष घई की १९९३ की एक्शन थ्रिलर मूवी ‘ख़लनायक’ का जल्द ही रीमेक बनने वाला है. ख़लनायक एक क्लासिक सुपरहिट मूवी है जिसे सुभाष घई ने प्रोडूस और डायरेक्ट किआ था. सुनने में आया है की फिल्म के रीमेक के लिए स्टार कास्ट थोड़ी बदली जाएगी क्योंकि जनता के लिए १९९३ की ख़लनायक फिल्म एक अलग ही सुपर इमेज बनी हुई है. इसलिए प्रोडूसर या डायरेक्टर स्टार कास्ट के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते.
हाल ही में खबर आयी थी के संजय लीला भंसाली ने सुभाष घई से इस बारे में चर्चा की है की वह ख़लनायक का रीमेक बनाना चाहते हैं उसके कॉपीराइट्स खरीद के संजय लीला भंसाली पहले इस फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट करने का सोच रहे थे फिर सुनने में आया के टाइगर श्रॉफ को फाइनल किया जा रहा है पर बाद में इन सब बातो को गलत बताया गया. सुभाष घई का कहना है के वो इस फिल्म में एक नयी स्टार कास्ट लेना चाहते है जो अभी के दौर के सुपरस्टार्स हैं. सुभाष घई ने हाल ही में यह भी कहा है के वो ख़लनायक का रीमेक ‘ख़लनायक रिटर्न्स’ नाम से सोच रहे हैं .वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पे काम कर रहे हैं और सारे किरदार सेम ही रहेंगे जो के थे बल्लूबालराम–एक जेल से फर्रर क़ैदी, जैकी श्रॉफ-पुलिस अफसर, माधुरी दीक्षित–अफसर गर्ल फ्रेंड.
अगर देखा जाये तोह हम अपने मनपसंद स्टार्स को खलंयक रिटर्न्स में कास्ट करना चाहे तोह कैसा देखेगा आये देखे—-
संजय दत्त-रणवीर सिंह
रणवीर सिंह इसलिए संजय दत्त के करैक्टर में फिट बैठते हैं क्यूंकि जिस तरह से संजय दत्त ने इस किरदार में एक मनमौजी विलन से डराया और हसाया था वो क्वालिटी रणवीर के आलावा किसी में नहीं है.
जैकी श्रॉफ-रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने हम सबको हर तरह के रोल करके हसाया और रुलाया है चाहे वो प्रेम हो ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी के’ या फिर बर्फी के किरदार में हो. इसलिए जैकी श्रॉफ के इस गंभीर किरदार को रणबीर बखूबी से निभा सकते हैं.
माधुरी दीक्षित-दीपिका पादुकोणे
माधुरी ने ख़लनायक फिल्म में ‘गंगा ‘ नाम का किरदार निभाया है. माधुरी का इसी फिल्म का हिट सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ एक सुपरहिट सॉन्ग माना जाता है. दीपिक पादुकोणे अगर माधुरी का यह किरदार निभाती हैं तो कास्टिंग इंटरेस्टिंग होगी काफी.
RSS