हम ये तो नहीं जानते कि भूत प्रेत जैसी कोई चीज़ होती भी है या नही। ये भी नहीं जानते कि मरने के बाद लोग अस्तित्व में ज़िंदा रहते है या बस हमारी गलतफहमी है। Ed और Lorraine Warren अमेरिका के Paranormal Investigator थे। उनका मानना था कि इन शक्तियों का हमारी दुनिया में अस्तित्व है। Ed एक जाने-माने Demonologist थे और उनकी पत्नी Lorraine भूतों से जुड़ने के लिए उनका माध्यम बनती थीं। इन लोगों ने बहुत से ऐसे केस सुलझाए, जिसमें आत्माएं ज़िन्दा लोगों को परेशान कर रही थीं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Ed और Lorraine Warren द्वारा सुलझाये गये 5 खौफ़नाक केस।
1. The Real Werewolf – 9 साल की उम्र में सबको पता चल गया कि ‘William Ramsey’ में कुछ अनोखी शक्तियां हैं। ये अपने आस-पास के लोगों को काट खाने की कोशिश करता था। 1983 में William एक संस्थान में भर्ती हो गया। इस केस के बारे में सुनने के बाद Ed और Lorraine उसके पास गये. फिर जादुई ताकतों के बल पर उसके अंदर की शैतानी Wolf की आत्मा निकाल ली गयी।
2. The Devil Made Me Do it – Arne Cheyenne Johnson ने Alan Bono नाम के एक आदमी की हत्या कर दी थी। हत्या के कुछ महीने पहले की बात है, Debbie का छोटा भाई अजीब हरकतें करने लगा. उसकी ये हालत देख कर उसके परिवार वालों ने Ed और Lorraine को मदद के लिए बुलाया। जांच के बाद Ed और Lorraine को पता चला कि उस बच्चे के शरीर में 43 बुरी आत्माएं रहती हैं।
3. Annabelle – एक महिला अपनी बेटी के लिए Antique स्टोर से एक Doll खरीद के लायी थी। उस बेजान Doll में कुछ समय बाद हरकत होने लगी। ये घर में एक जगह से दूसरी जगह तक घूमने लगी। जब Doll का बर्ताव खतरनाक हो गया तो घर वालों ने फिर Warrens दम्पति को बुलाया। जांच के बाद उन्होंने पता लगाया कि इस Doll में किसी मरी हुई बच्ची की आत्मा है। उसके बाद इसे लॉक करके कहीं दूर रखवा दिया गया। ये आज भी एक म्यूजियम में है।
4. The Smurl haunting – Smurl परिवार बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा था. उनको अपने ही घर में किसी शरणार्थी जैसा रहना पड़ रहा था. उनके घर की चीज़ें अपने आप इधर-उधर होती रहती थीं और एक अजीब सी गन्दी गंध आती थी। उनकी बेटी को कोई अनजान ताकत सीढ़ियों से ढकेल देती थी। उनके घर में 4 आत्माओं का वास है. फिर कुछ जादुई उपायों से उनके घर को आत्माओं से मुक्त कर दिया गया।
5. The Perron haunting – 1970 में Perron परिवार में अचानक अजीब अजीब हरकतें होने लगी फिर उन्होंने warren फॅमिली बुलाया पर उनकी मदद कोई नही कर पाया।
2013 में बनी फिल्म ‘The Conjuring’ इसी घटना पर आधारित थी। पर असलियत में इस परिवार की ज़िंदगी बहुत ही खतरनाक थी क्योंकि Warrens भी उनकी मदद नहीं कर पाए थे।
RSS