पैसों की कमी कहें या बचत, हम सभी विदेश जाने के नाम से ही खर्चों के बारे में सोचने लग जाते हैं. सभी को ऐसा लगता है विदेशों में जाना मतलब लाखों का खर्च. लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जिनके रुपयों की कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से बहुत कम है. ये ऐसे देश हैं जहां की करेंसी रेट भारत के मुकाबले इतनी कम हैं कि आपको यहां जाकर अमीरों वाली फीलिंग आने वाली है.
आज यहां आपको ऐसे 10 जगहों से मिलवा रहे हैं, जिनके रुपयों के सामने भारतीय करेंसी की कीमत जानकर हैरानी हो जाएगी. ऐसा नहीं है कि यहां रुपयों की कम कीमत की वजह से यह जगहें खराब हों या फिर आप यहां घूम नहीं सकते, बल्कि ये सभी देश काफी शानदार हैं. यहां पर आपके हॉलीडे बहुत अच्छे से गुज़रने वाले हैं.
श्रीलंका में एक भारतीय रुपये की कीमत है 2 श्रीलंकन रुपए. यानी हर एक रुपया यहां जाकर डबल हो जाएगा.
हंगरी में एक भारतीय रुपये की कीमत है 4 हंगरिअन फॉरिन्ट. यानी हर एक रुपया यहां जाकर चार गुना हो जाएगा.
जिम्बाब्वे में एक भारतीय रुपये की कीमत है 6 जिम्बावियन डॉलर. यानी हर एक रुपया यहां जाकर छ गुना हो जाएगा.
कोस्ता रीका में एक भारतीय रुपये की कीमत है 8 कॉलोन्स. यानी हर एक रुपया यहां जाकर आठ गुना हो जाएगा.
मंगोलिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 30 टुगरिक. यानी हर एक रुपया यहां जाकर तीस गुना हो जाएगा.
कम्बोडिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 63 कम्बोडियल रेयल. यानी हर एक रुपया यहां जाकर तिरसठ गुना हो जाएगा.
पैरागुए में एक भारतीय रुपये की कीमत है 88 पैरागुएन गुएरानी. यानी हर एक रुपया यहां जाकर अठ्ठासी गुना हो जाएगा.
इंडोनेशिया में एक भारतीय रुपये की कीमत है 206 इंडोनेशियन रुपाह. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 206 हो जाएगा.
बेलारूस में एक भारतीय रुपये की कीमत है 216 रुबल. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 216 हो जाएगा.
वियतनाम में एक भारतीय रुपये की कीमत है 350 वियतनामेस डॉन्ग. यानी हर एक रुपया यहां जाकर 350 हो जाएगा.
RSS