पृथ्वी की जब से उत्पत्ति हुई तब से जमीन और जल से लेकर आसमान तक इंसानों समेत कई जीवों की उत्पत्ति हुई. जिनमे से कई जिवों को हम अपनी आखों से देख पाते है. पर इस रहस्यमयी धरती पर ऐसे भी जिव हुए जिन्हें हम नहीं देख पाते. मगर दुनिया में ऐसी कई घटनाएं घटित हुई है जिसमे ऐसे कई जिव नजर आये जो न तो पूरी तरह मानव थे और नहीं ही पूरी तरह जानवर. ऐसे जीवों को वैज्ञानिक भाषा में मानवर कह जाता है. तो चलिए हम आपको बताते है उन मनावरों के बारे में…..!
लिजार्डमैन
अमेरिका के साउथ कैरोलिना क्षेत्र में सात फीट और 2 इंच लंबे इस प्राणी को देखा गया था जिसके हाथ और पैरों में सिर्फ तीन-तीन अंगुलियां थीं. जिसे लिजार्डमैन नाम से जाना जाता जिसका पता 29 जून 1988 को चला . जब 17 साल का क्रिस्टोफर डेविस रात दो बजे काम से लौट रहा था. स्केप और स्वैंप के पास पंहुचकर उसकी कार का टायर फट गया. टायर बदलने के लिए उसने कार सडक़ पर रोक दी. कुछ ही देर बाद उसे अपने पीछे से दौडने कि आवाज़ सुनाई दि. उसने देखा खेतों में से एक विचित्र प्राणी उसकी तरफ़ दौडते हुआ आ रहा है. उसको देख कर डेविस डर के कारण कार मे छिप गया. डेविस के अनुसार वह काफी गुस्सें मे था. वह कार की छत पर चढ़ा, काफी खरोंचे मारी और साइड मिरर भी तोड दिया.
इसके अगले महीने लिजार्डमैन को देखने कि कई लोगों ने शिक़ायत की. सभी घटनाएं स्केप और स्वैंप के पाँच किमी व्यास के इलाके मे हूई. सभी की कार पर काटने और खरोंचने के निशान थे. इतने लोगो की शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सोचा कहीं कुछ तो गड़बड़ है. फिर भी उन्हें लगता था कि ये कोइ भालू हो सक्ता है. इसके बाद डेविस के दिए विवरण के अनुसार प्लास्टर से लिजार्डमैन के पन्जे बना के देखे गये. ये करीब 14 इंच के थे, उनके अनुसार ऐसे फूटप्रिंट्स साइंस के रिकॉर्ड में नही है इसलिए जॉंच के लिये उन्हे FBI को नहीं भेजा गया. अगले साल गर्मियों के अन्त तक लिजार्डमैन को देखे जाने की बरे कम हो गई। अब भी बीच बीच में लोग ऐसे दावे करते रह्ते है पर वास्तव मे कभी लिजार्डमैन जैसा कोइ प्राणि था या नही ये आज तक एक रहस्य है.
जर्सी डेविल
रहस्यमय और खौफनाक प्राणियों की इस लिस्ट में दूसरा नाम है जर्सी डेविल का. इस जिव के बारे में सर्वप्रथम 1800 में सुना गया था, इसके बाद 20वीं सदी तक आए दिन इसका जिक्र होता रहा.
घोड़े के मुंह जैसा चमगादड़
इस जीव को सबसे पहले न्यू जर्सी (अमेरिका) के एक घने जंगल में देखा गया था. जिसने भी इसे देखा था उनका कहना था कि यह चमगादड़ के पंखों वाला जीव था जो दो पैरों पर चलता था. इसका मुंह घोड़े की तरह था. जर्सी डेविल से जुड़ी एक किंवदंति भी प्रचलित है जिसके अनुसार यह माना जाता है कि जब एक चुड़ैल अपने 13वें बच्चे को जन्म दे रही थी तो उसने शैतान को जगा दिया था. जैसे ही उसके बच्चे ने जन्म लिया उसका रूप शैतान की तरह हो गया. इस बच्चे की आवाज भी बहुत खौफनाक थी. इसे ही जर्सी डेविल कहा जाता है.
RSS