दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां पहुंचने के लिए काफी खतरनाक रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। ये चाहे सड़क की रुट हो या फिर रेलवे का रुट हो ये काफी खतरनाक होते हैं। इनके रास्ते कुख पहाड़ के उपर से तो कुछ जमीन के नीचे बने सुरंग से कुछ समुद्र के उपर से तो कुछ समुद्र के नीचे से होकर गुजरते हैं। ये जितना रोमांचक होता है उतना ही डरावना भी होता है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खतरनाक रेलवे रुट्स पर.
आर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड, इंडोनेशिया
ये इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित है जो गहरी नदी और इसके दोनों तरफ बने खतरनाक घाटियों से होकर गुजरती है। इस रेलवे ट्रैक पर पर्यटक अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा करते हैं क्योंकि 2002 में एक बार इस रुट पर एक बड़ा हादसा हो चुका है।
चेन्नई रामेश्वरम रुट
चेन्नई से रामेश्वरम तक जाने वाली रेलवे ट्रैक समुद्र के उपर से होकर गुजरती है। हालांकि ये समुद्र की सतह से काफी उपर बनाया गया है लेकिन फिर भी मौसम विपरित होने पर कभी कभी पानी ट्रैक के उपर तक आ जाता है ऐसे में ट्रेन समुद्र के उपर ट्रैक पर भी पानी को चीरते हुए आगे बढ़ती है जो काफी भयावह होता है।
ऐसो मिनामि रुट, जापान
ये जापान के मिनामियासो शहर में बना है। 17.7 किलोमीटर बने एक रेलवे रुट में कुल 9 स्टेशन हैं जो दो पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरती है।
कुरांडा सीनीक रेलवे, ऑस्ट्रेलिया
इस रेलवे रुट की खासियत ये है कि जब ट्रेन इस रुट से होकर गुजरती है तो पास में बने झरने ट्रेन में बैठे यात्रियों को भिगो देते हैं जो कई बार तो काफी डराने वाला भी होता है।
जार्जटाउन लूप रुट, कोलोराडो
अमेरिका स्थित कोलोराडो में बना या रेलवे ट्रैक दो पहाड़ों को जोड़ता है। इसमें सफर करते यात्री काफी डरे सहमे रहते हैं जब वे अपने आप को दोनों पहाडों के बीच पाते हैं और नीचे एक गहरी खाई देखते हैं।
द डेथ रेलवे, थाइलैंड
नाम से ही खतरनाक प्रतीत होता इस रेलवे ट्रैक की कहानी भी उतनी ही खतरनाक है। इसे 1947 में इसे बंद कर दिया गया था लेकिन 10 साल बाद में इस रुट को फिर से चालू कर दिया गया।
RSS