टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने मात्र तीन दिन में करीब 73.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि दिशा ने चाहे अभी तक सिर्फ 2-3 फिल्म ही की है लेकिन उनकी गिनती बी-टाउन में पॉपुलर सेलेब्स में की जाती है। लेकिन हमेशा से ही दिशा की लाइफ ऐसी नहीं थी। वे अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने मात्र 500 रुपए लेकर मुंबई आईं थी। उन्होंने खुद को स्थापित करने और पहचान बनाने काफी संघर्ष किया।
ऐसे करतीं थीं अपना गुजारा…
– दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्टिंग का सपना पूरा करने उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
– कॉलेज की लड़की के लिए नई सिटी में गुजारा करना आसान नहीं था। उन्होंने बताया, ‘मैं अकेले रहती थी, काम करती थी। मैंने कभी अपनी फैमिली से पैसे नहीं मांगे’।
– उन्होंने इंटरव्यू में बताया, एक वक्त ऐसा भी जब मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं हर रोज ऑडिशन देने जाती थी। ये ऑडिशन ज्यादातर टीवी कमर्शियल्स के लिए होते थे। मुझ पर दबाव रहता था कि अगर मुझे काम नहीं मिला तो मैं घर का किराया नहीं दे पाऊंगी।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘फिल्म शुरू होने वाली थी, लेकिन मुझे रिप्लेस कर दिया। इस बात से मैंने एक सबक लिया कि अस्वीकार होने से आप और मजबूत बनते हैं। जब ये पता चलता है कि आपमें कुछ कमी है तो आप उसे पाने के लिए और मेहनत करने लगते हैं’।
फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ को ज्यादा लाइमलाइट मिलने दिशा ने कहा, ‘मैं उनके साथ हर जगह फिल्म प्रमोट कर रही हूं। मेरे पास शिकायत करने की कोई वजह नहीं है’।
RSS