भूत-प्रेत और पारलौकिक शक्तियों पर हमारे देश में ही नहीं, विदेशों में भी विश्वास किया जाता है. रहस्य की इस शृंखला की तीसरी और अंतिम कड़ी में हम आपको विदेशों में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बतायेंगे, जहां की अदृश्य शक्तियों की गतिविधियां दुनियाभर में मशहूर हैं.
व्हाइट हाउस, अमेरिका
ऐसा माना जाता है कि व्हाइट हाउस में आज भी अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत रहता है. लिंकन के भूत को व्हाइट हाउस घोस्ट के नाम से भी जानते हैं. कहते हैं कि जब से लिंकन की मौत हुई है, तब से ही व्हाइट हाउस एक भूतिया जगह में तब्दील हो गया है. लिंकन की मौत प्राकृतिक नहीं थी और उनकी गोली मार कर हत्या की गयी थी. उनके दोस्त वार्ड हिल लैमन ने एक बार बताया था कि लिंकन को तीन दिन पहले ही अपनी हत्या का आभास हो गया था.
लिंकन के भूत का जिक्र सबसे पहले एक फोटोग्राफ में मिलता है. लिंकन की पत्नी मैरी टॉड लिंकन ने जब एक फोटो खिंचवायी तो उस फोटो में उनके कंधे पर हाथ रखे हुए भूत को देखा गया. इसके अलावा कई पूर्व राष्ट्रपतियों ने भी लिंकन के बेडरूम से कभी चलने, तो कभी बात करने की आवाजें आने की बात कही है. पूर्व राष्ट्रपति एलेनॉर रूजवेल्ट की मानें, तो उन्होंने व्हाइट हाउस में पूरे दिन लिंकन की मौजूदगी महसूस की थी.
बीचवर्थ का पागलखाना, ऑस्ट्रेलिया
बीचवर्थ का पागलखाना, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में है, जो 1867 से 1995 तक एक मेंटल हॉस्पिटल (पागलखाना) था. इस पागलखाने में एक साथ 1200 मरीजों के रहने की व्यवस्था थी. इस पागलखाने के करीब 130 साल के इतिहास में यहां पर 9000 रोगी मरे हैं. माना जाता है कि यहां उनकी आत्माएं हैं, इसलिए लोग यहां जाने से डरते हैं.
जापान का ओकिघारा
जापान का यह जंगल सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से मशहूर है. यहां सैकड़ों की संख्या में हर साल लोग सुसाइड के लिए जाते हैं. सुसाइड किये हुए लोगों की लाशों को हटाने के लिए यहां की लोकल पुलिस सालाना अभियान चलाती है़ सुसाइड के पीछे की कहानी यह बतायी जाती है कि जिन लोगों ने यहां सुसाइड की है, उनकी आत्माओं का यहां वास है. जबकि एक प्राचीन किंवदंती के अनुसार एक बार प्राचीन जापान में जब कुछ लोग अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ थे, तो उन्हें ओकिघारा के इस जंगल में छोड़ दिया गया था, जहां पर उन सबकी भूख से मौत हो गयी थी. ऐसा माना जाता है की वही भूत इस जंगल में आज शिकार करते हैं.
लंदन टावर, यूनाइटेड किंगडम
लंदन टावर के नाम से मशहूर यह जगह खासा कुख्यात भी है, यह सेंट्रल लंदन की एक ऐतिहासिक इमारत है, जो थेम्स नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित है. इस टावर की सबसे जानी-मानी हस्ती ऐन बोलेन हैं.
ऐन बोलेन हेनरी आठवें की एक पत्नी थीं. इसके सिर को 1536 में इसी टावर में धड़ से अलग कर दिया गया था. यह महिला इस टावर और इलाके में देखी जाती है, जहां वह उसका ही कटा सिर लेकर घूमती देखी जाती है.
गुड़ियों का द्वीप, मेक्सिको
मेक्सिको का यह द्वीप खूबसूरत होने के बावजूद पर्यटकों को कभी भी नहीं भाया. इसे गुड़ियों का द्वीप कहा जाता है, क्योंकि इस जगह पर कदम-कदम पर विकृत डॉल्स पेड़ों से लटकी हुई हैं, जो हर किसी को घूरती नजर आती हैं. इसके पीछे की कहानी यह है कि डॉन जूलियन संटाना अपनी पत्नी सहित इस सुनसान जगह पर रहने के लिए आये.
वहीं एक दिन वहां बहती नदी में एक लाश मिली, उसके पास ही एक डॉल भी थी. कहा जाता है कि जूलियन लाश की आत्मा के प्रभाव में आ गये. और इसी आत्मा के प्रभाव में वह पूरे द्वीप पर जगह-जगह डॉल्स को लटकाते रहे, जब तक वे मर नहीं गये.
लुलिया हसडेउ, रोमानिया
रोमानिया में बसी इस इमारत का निर्माण लुलिया नाम की 19 साल की लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने करवाया था. पिता ने इस महल और अपने पूरे जीवन को लुलिया के लिए समर्पित कर दिया और आध्यात्मिक हो गये.
कहते हैं कि लुलिया के पिता इस इमारत के एक कमरे में लुलिया की आत्मा से संपर्क किया करते थे. इस कमरे की सारी दीवार काले रंग से रंगी हुई थी. लोगों का यह मानना है कि आज भी यहां लुलिया सफेद कपड़ों में रात को टहलती है और पियानो पर दर्दनाक संगीत बजाती है.
द व्हेली हाउस, सैन डियेगो, अमेरिका
जब से ही व्हेली फैमिली की रहस्यमयी मौतें हुईं है, तब से ही इस हवेली को लेकर न जाने कैसी-कैसी कहानियां कही और सुनी जा रही हैं.
यहां आने वालों ने यहां बगीचे में भूत देखने की बातें स्वीकारी हैं, साथ ही व्हेली की आत्मा को भी कइयों ने वहां के पार्लर में देखने की बात कही है. यहां एक लड़की जिसे लोग थॉमस व्हेली की परपोती बताते हैं, ने जहर पी कर खुद को मार डाला था. यहां आने वाले बताते हैं कि रेनॉल्ड नामक यह लड़की लोगों के हाथ पकड़ कर पूरी हवेली घुमाती है.
हेल फायर क्लब, आयरलैंड
आयरलैंड की इस डरावनी इमारत का निर्माण मोंटपिलर हिल में 1725 के दौरान किया गया था. इस जगह का इस्तेमाल डबलिन इलीट अय्याशी और शैतान की पूजा के लिए किया करते थे. इसे आयरलैंड की सबसे डरावनी जगहों में शुमार किया जाता है. यह जगह वीरान है जहां कोई आता-जाता नहीं है.
…और आखिर में
वैसे तो भूत-प्रेत और आत्मा इत्यादि दुनिया के वो सवाल हैं, जो सदियों से चले आ रहे हैं और आजतक इनके वजूद के ठोस निष्कर्ष पर कोई नहीं पहुंच पाया है. लोग इन सबसे डरते भी हैं, कुछ इन बातों का मजाक भी बनाते हैं. दुनियाभर में भूतों के वजूद को लेकर हमेशा से बहस होती रही है. विज्ञान तो ऐसी चीजों को सिरे से खारिज करता आया है, लेकिन रहस्य और रोमांच की पारलौकिक ऊर्जा पर उसके रिसर्च जारी हैं.
RSS