ख़ुशख़बरी … अब आप भी एक कंप्यूटर जनरेटेड पर्सनल असिस्टेंट रख सकतें है। एक ऐसा वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट, जो आपके लिए फ़ोन कर रसोई गैस बुक करा सकेगा, रेस्टोरेंट में टेबल बुक करेगा, ब्यूटी पार्लर और हॉस्पिटल के अपॉइंटमेंट्स से लेकर, टेलीफोन कंपनियों द्वारा गलती से काटे गए फ़ोन बैलेंस के लिए कॉल सेण्टर वालो तक से बहस कर सकेगा । सबसे बड़ी बात, कभी तनख्वाह नहीं माँगेगा।
जी हाँ आज तकनीक उस स्तर तक पहुँच चुकी है जहां A.I. या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से लैस वर्चुअल असिस्टेंट ये सब करने में सक्षम हो गया है। गूगल ने हाल ही में अपने डेवेलपर्स के लिए आर्गनाइज्ड गूगल Innovation in the Open इवेंट एक दौरान , इस बेहद दिलचस्प A.I. सिस्टम डुप्लेक्स की झलकी दिखाई है।
खुद गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुन्दर पिचई ने गूगल के इस वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल डेवेलपर्स कांफ्रेंस के दौरान माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया में शो केस किया। उन्होंने एक वीडियो दिखाया जिसमें गूगल का पर्सनल असिस्टेंट, हेअरकट सेशन बुक करने के लिए कॉल करता हुआ दिखाई दिया। गूगल के वर्चुअल असिस्टेंट ने पहले कस्टमर से समय कन्फर्म किया। कस्टमर ने जब वॉइस कमांड से सुबह १० से दोपहर १२ बजे का वक़्त कन्फर्म किया तब गूगल असिस्टेंट ने सैलून को कॉल लगाया। सिर्फ यही नहीं जब सैलून वालों ने कहा की उनके पास सिर्फ १ बजकर १५ मिनट के बाद ही सेशन खाली है तो असिस्टेंट ने ज़ोर दिया और सुबह १० बजे का वक़्त कन्फर्म किया।
दोस्तों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस दिनों दिन डेवेलप किया जा रहा है। आने वाले भविष्य में हम A.I.पावरड ड्राइवर लेस कारों से लेकर जटिल से जटिल कार्यों को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से होता हुआ देखेंगे।
गूगल ने डुप्लेक्स के अपडेट से एप्पल के सीरी और अमेज़न के अलेक्सा नामक पर्सनल असिस्टेंट से कम्पटीशन में संभवतः निर्णायक बढ़त ले ली है।
भारत में भी गूगल की ये सर्विस जल्द लांच की जाएगी। आशा करतें है अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी मिलेंगे अगले एपिसोड में डाइसन स्ट्रक्चर की डाक्यूमेंट्री के साथ।
RSS