जीवन में हर कोई चाँदी के चम्मच के साथ पैदा नहीं होता. हम सब बहुत कठिन परिश्रम के बाद मीठा फल प्राप्त करते हैं. आज भी भारत में ऐसी कई महान हस्तियां हैं अलग अलग व्यवसाय की जो एक बहुत बढ़ा उदहारण बन सकते हैं हम सबके लिए के कैसे हम सब भी खुद पे विश्वास करके , अपने सपनो में सच्चाई देखकर विजय हो सकते हैं जीवन में. आईए जानते हैं कुछ ऐसी ही हस्तियों के बारे में जो अमीर बनने से पहले किस क्षेत्र में काम करते थे –
१. धीरूभाई अम्बानी
यह पहले भारतीय व्यक्ति थे जिनकी कंपनी का नाम फोर्बेस ५०० लिस्ट में शामिल था. धीरूभाई एक मध्य वर्ग के परिवार में पैदा हुए थे. उनके पिता एक स्कूल टीचर थे. अम्बानी १६ साल की उम्र में यमन चले गए वहां उन्होंने एक गैस अटेंडेंट का काम किया और फिर एक क्लर्क का एक आयल कंपनी में. १९५८ में धीरूभाई वापस भारत आये लगभग ५०,००० रुपयों के साथ और फिर एक टेक्सटाइल ट्रेडिंग कंपनी चालू की जो के आज भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की टॉप की कंपनी में शामिल है.
२. डॉ.अब्दुल कलाम
डॉ कलाम एक मशहूर भारतीय वैज्ञानिक हैं और भारत के ११ वे राष्ट्रपति थे २००२ से २००७ तक.एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन में भी काफी कठिनाइयां आयीं थी अपने जीवन में सफल होने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया था. जैसे की वो पढाई करने के लिए पैसे कम न हो और उनके पिता की वो मदद कर सकें इसलिए स्कूल के बाद जाकर newspaper बेचा करते थे. पढाई में वो अव्वल तो नहीं आते थे पर गणित में इंट्रेस्ट के कारण काफी बुद्धिमान थे. उनका जन्म तमिल मुस्लिम फैमिली में हुआ था. उनके पिता जैनुलाबदीन एक बोट ओनर थे और उनकी माँ आशिअम्मा एक गृहणी थी. कलाम कॉलेज में जब थे तो उनका एक प्रोजेक्ट पूरा न होने पे उनके डीन ने उन्हें धमकी दी थी के वो उनकी स्कालरशिप रद्द कर देंगे अगर उन्होंने अगले तीन दिन में प्रोजेक्ट नहीं दिए तो लेकिन कलाम ने रात दिन एक करके प्रोजेक्ट पूरा किया और डीन को बेहद खुश किया ,वहां से उन्होंने aeronautical Development Establishment of Defense Research and Development Organization (DRDO) को ज्वाइन किया और उसके बाद हम सब ही जानते हैं उनकी विशेषताओं के बारे में.
३. रजनीकांत
साउथ के ही नहीं पूरे भारत के फेमस सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में कौन नहीं जानता. उनका जन्मसिद्ध नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनके चार भाई बहन थे. उनके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल का काम करते थे. रजनीकांत ने कई काम किये हैं अपनी स्कूल की पढाई करने के बाद जैसे की कारपेंटर का, बस कंडक्टर और कुली का भी. उनको एक अद्वेर्तिसेमेन्ट दिखा था एक्टिंग क्लासेज के बारे में जब वो कंडक्टर थे तब उन्होंने फैसला किया की वो एक्टिंग सीखेंगे और अपने दोस्त की फिनान्शियल मदद के ज़रिये उन्होंने एक्टिंग सीखी और एक तमिल डायरेक्टर र बालचंद्रन ने उन्हें देखा और कास्ट करने का सोचा उसके बाद रजनीकांत की जीत के बारे में हम सब जानते हैं.
४. महेंद्र सिंह धोनी
भारत के सबसे सफल क्रिकेटर खिलाड़ी में से एक महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी का शुरू से कोई लगाव नहीं था क्रिकेट की तरफ, पर स्कूल में धोनी शुरुआत में क्रिकेट और फुटबॉल खेलते थे. फिर उनके स्कूल कोच ने उन्हें क्रिकेट में विकेट कीपिंग करने के लिए सिलेक्ट किया लोकल क्रिकेट क्लब के लिए और इस तरह धोनी ने क्रिकेट की स्किल्स डेवेलप की. धोनी एक मध्य वर्ग के परिवार से हैं, उनके पिता एक जूनियर एम्प्लोयी थे MECON में.धोनी ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद करने के लिए एक TTE की जॉब की इंडियन रेलवेज में. धोनी ने Railways Ticket Examiner की जॉब की साल 2000 to २००३ तक उसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हुआ २००४ में और आज महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
५. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं अक्षय कुमार. राजीव हरी ॐ भाटिया के नाम से पैदा हुए थे अमृतसर में. वो दिल्ली के चांदनी चौक में बड़े हुए. उनको काफी शौक था मार्शल आर्ट्स सीखने का तो उस आर्ट को सीखने वो बैंकाक गए और वो एक वेटर की जॉब करके अपनी फीस भरते थे क्लासेस की, बाद में वो मार्शल आर्ट्स सिखाने भी लगे और उस दौरान उनके एक स्टूडेंट ने उन्हें मॉडलिंग के लिए कहा. मॉडलिंग शुरू करने के बाद अक्षय ने पलट के नहीं देखा. अक्षय ने कई फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर का रोल भी किया है. उन्होंने एक प्यून की नौकरी भी की है कोलकाता में और एक सेल्समेन की जॉब ढाका में. इतना सब करने के बाद ही अक्षय इतने सफल हुए हैं आज बॉलीवुड में और इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
६. नारायण मूर्ति
इनफ़ोसिस के चेयरमैन ‘नारायन मूर्ति’ इनका जन्म २० अगस्त को कर्नाटका में हुआ. यह एक मध्य वर्ग के परिवार में हुए थे. नारायन के पिता जी एक स्कूल टीचर थे. इन्होने आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई एक गवर्नमेंट स्कूल से की और फिर बाद में बी टेक डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसूर से प्राप्त की. उन्होंने एक कंपनी सोफ्ट्रॉनिक्स शुरू की थी जब वो फ़ैल हो गयी तो उन्होंने ५ साल तक पत्नी कंप्यूटर सिस्टम्स में काम किया और फिर अपने अद्भुत दिमाग से अपने ६ और प्रोफेशनल साथियो के साथ एक कंपनी शुरू की १९८१ की अपनी धर्म पत्नी सुधा मूर्ति की आर्थिक मदद से. इनफ़ोसिस आज भारत की सबसे बड़ी ट्रेडेड कंपनी में से एक है और तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी.
RSS