हॉरर गेम्स हमेशा से बड़ों और बच्चों को आकर्षित करते रहे हैं. दुनियाभर की गेमिंग कंपनियां हॉरर गेम्स में ग्राफिक्स, विजुअल और साउंड इफेक्ट को डरावना बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ती है. हॉरर फिल्मों की तरह ही हॉरर गेम्स की भी अपनी दीवानगी है. यहां हम आपको कुछ चुनिंदा हॉरर गेम्स के बारे में बता रहे हैं…
Another World-
यह बेहद डरावना गेम है. इसे सबसे पहले 1990 में रिलीज किया गया था. तब से ये गेम बच्चों और बड़ों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. इस हॉरर गेम में प्लेयर साइंटिस्ट की भूमिका निभाता है. साइंटिस्ट दूसरी दुनिया से संपर्क करता है और वहां उसे अनोखे टास्क पूरे करने होते हैं. साइंटिस्ट को भेड़ियों के बीच डरावनी जगह पर रहना पड़ता है और खौफनाक रास्तों से होते हुए दूसरी दुनिया में पहुंचना होता है.
Dead Effect 2-
यह एक शूटिंग गेम है. इसमें प्लेयर 3 कैरेक्टर का रोल निभाता है. एक लेवल को पार करने पर प्लेयर अगले लेवल में पहुंचता है जहां उसे नए हथियार मिलते हैं. इन आधुनिक हथियार अगले लेवल में प्लेयर के काम आते हैं.
Five Nights at Freddy’s Series-
यह गेम हॉरर सीरीज का बेहद लोकप्रिय गेम है. इस गेम में प्लेयर को बैठकर रोबोट्स पर नज़र रखनी होती है. यह रोबोट प्लेयर को मारने की हर संभव कोशिश करता है.
RSS