हम सब ही को ज़्यादातर सुनने में आता है की ये बॉलीवुड फिल्म इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है. या फिर जो लोग हॉलीवुड के फैंस होते हैं वो यह तक कह देते हैं के हॉलीवुड फिल्म की चोरी की है स्टोरी. वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्मे हैं जो की ऑफिशियली या उनऑफिशियली हॉलीवुड की फिल्मो का रीमेक बनी. जैस की हृथिका और कटरीना की फिल्म ‘बैंग-बैंग.ऑफिशल रीमेक थी हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ का. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ का प्लाट भी काफी सिमिलर था ‘डा मिरेकल वर्कर’ से’.
पर क्या आप यकीन करेंगे अगर हम उल्टा कहें तो ! जी हाँ! ऐसी बहुत सी हॉलीवुड फिल्मे हैं जो बॉलीवुड फिल्मो से प्रेरित होकर बनाई गयीं है. यहाँ तक की कुछ ने तो ऑफिशियली भी रीमेक बनाया था. हम ऐसी फिल्मे चुन के लाये हैं जो बॉलीवुड फिल्मो पर आधारित होकर दुबारा बनाई गयीं और ये जानके आपको ख़ुशी होगी की हमारा इंडियन सिनेमा भी किसी से कम नहीं है.
१. अ कॉमन मैन(2013)-अ वेडनेसडे(2008)
चन्दन रत्नम, जो की डायरेक्टर हैं हॉलीवुड फिल्म ‘अ कॉमन मैन’ के उन्होंने ऑस्कर अवार्ड विनर बेन किंग्सले और बेन क्रॉस को कास्ट किया था इस फिल्म में ताके वो नसीरुद्दीन शाह ने जो भूमिका निभाई थी नीरज पांडेय की फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ में उस परफॉरमेंस पर खरे उतरे. यह फिल्म एक ऑफिशल रीमेक थी बॉलीवुड फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ का. इस फिल्म को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया था मेड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जैसे की-बेस्ट एक्टर–बेस्ट पिक्चर–बेस्ट डायरेक्टर.
२. डिलीवरी मैन(2013)-विक्की डोनर(2012)
आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ के प्लाट पे बनी है हॉलीवुड फिल्म डिलीवरी मैन. इस फिल्म में विन्स वौघन मुख्य किरदार में हैं. सिर्फ स्टोरी को इतना बदला है की आयुष्मान जहाँ अपने स्पर्म से ५३ बच्चे जन्म लेते हैं. वहीँ विन्स के स्पर्म से ५३३ बच्चे पैदा होते हैं.
३. डर(1993)-फियर(1996)
जैसा की समझ आ रहा है इन दोनों फिल्मो के नाम के साथ साथ इनका प्लाट भी एक ही था सिर्फ स्टोरीलाइन में थोड़ा फेर बदल था. यहाँ तक के एक सीन में जहाँ शाहरुख़ क–क–क किरन कहते हैं अपने सीने पे लिखकर वैसे ही इस फिल्म में वही भूमिका निभा रहे हीरो भी डिट्टो सेम सीन करते हैं.
४. रंगीला(1995)-विन अ डेट विद टेड हैमिलटन(2004)
राम गोपाल वर्मा की हिट फिल्म ‘रंगीला’ की जैसी है सेम स्टोरी इस हॉलीवुड फिल्म की. रंगीला की स्टोरी में उर्मिला और उनके बेस्ट फ्रेंड आमिर जो की एक टपोरी का किरदार निभाते हैं उन्हें प्यार हो जाता है और अपना लक फिल्मो में ट्राई कर रही उर्मिला से जैकी श्रॉफ को. यह फिल्म एक लव ट्रायंगल पे बेस्ड थी. विन अ डेट विद टेड हैमिलटन में भी सेम स्टोरी है इस लव ट्रायंगल की (टपोरी का किरदार छोड़के).
५. किल बिल वॉल(2003)-अभय(2001)
किल बिल के डायरेक्टर क्वेंटिन टारनटिनो ने खुद यह स्वीकारा था के उनकी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस ‘कमल हसन’ की फिल्म ‘अभय’ से प्रेरित थे. हिंदी फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस बात का खुलासा किया था के जब वो क्वेंटिन टेरेन्टीनो से मिले थे वेनिस में तब उन्होंने यह बात अनुराग के पूछने पर उनसे स्वीकारी थी.
६. लीप ईयर(2010)-जब वी मेट(2007)
लीप ईयर की सेम स्टोरी है जब वी मेट की स्टोरी की तरह. लीप ईयर में भी एक लड़की जो बहुत चुलबुली होती है अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए भागी होती है और रास्ते में एक अजनबी से मिलती है फिर वो होटल शेयर करते हैं और उन्हें प्यार होजाता है. जब इम्तिआज़ अली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा के” वो बहुत खुश है की उनकी फिल्म इतनी अच्छी है की हॉलीवुड ने उससे प्रेरणा ली है पर लीप ईयर के मेकर्स यह एक्सेप्ट नहीं करना चाहते के उनकी फिल्म एक कॉपी है. पर इतनी सामान्य स्टोरी जानकर तो कोई भी समझ जायेगा की कितना मेल खाती हैं इन दोनों फिल्मो की स्टोरीज.
इस अंग्रेजी फिल्म की स्टोरी भी हमारी हिंदी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से बहुत मेल खाती है. मैंने प्यार क्यों किया में सलमान खान थे लीड में और जस्ट गो विद इट में एडम सैंडलर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. दोनों ही स्टोरीज में एक ही टैग लाइन है वो है यह की मैन हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को कन्विंस कर रहा होता है की वो शादीशुदा है और आखिर में अपनी ही सेक्रेटरी से शादी कर लेता है. जेनिफर अंनिसटों का किरदार सुष्मिता सेन की तरह है और एडम सैंडलर का सलमान खान.
८. डी डर्टी डज़ेन्स(1967)-दो आँखें बारह हाथ(1957)
बॉलीवुड फिल्म ‘दो आँखें बारह हाथ को व्. शांताराम ने प्रोडूस और डायरेक्ट किया था और उस फिल्म की स्टोरी थी के १२ जेल क़ैदी कैसे एक अच्छे नागरिक बन जाते हैं ऐसे ही १० बाल हॉलीवुड फिल्म आयी रोबर्ट अल्ड्रिच की जिसमे १२ ही जेल के क़ैदी दिखाए के कैसे वो मिलिट्री में ट्रैन किये जाते हैं.
RSS