नीदरलैंड के कैपिटल ऐम्स्टर्डैम में एक ऐसा होटल है जो पहले कभी क़ैदियों का जेल हुआ करता था. इस होटल का नाम है ‘हेट अर्रेस्थुइस’ जिसका मतलब है ‘हाउस अरेस्ट’ और हिंदी में इसका अनुवाद है ‘घर में नज़रबंद’ रखना. नीदरलैंड में क़ैदियों की कमी के कारण इस जेल को होटल में तब्दील करना पड़ा. वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका है जो अपने क़ैदियों को दूसरी जगहों पर भेज रहा है ताकि उसके जेलो में भीड़ न बढ़े.
पिछले 8 साल नीदरलैंड में बंदीकरण के रेट में भारी गिरावट आयी है. १९ से ज़्यादा जेल यहाँ पे बंद कर दिए गए हैं. नीदरलैंड में अब बेल्जियम और नॉर्वे के भी क़ैदियों को रखा जा रहा है अपनी जेल भरने के लिए. यहाँ के अपराध दर में २५ परसेंट गिरावट आयी है. कुछ लोगो का यह कहना है की देश में पुलिस स्टेशन के बंद होने के कारण ऐसा हुआ है.
नीदरलैंड में कई ऐसे जेल हैं अभी जो खली पढ़े हुए हैं और भाड़े पे दे दिए गए हैं. कुछ वहां के व्यावसायिक लोग अद्भुत विचारो के साथ आ रहे हैं जैसे के कोई होटल को आकर्षक जगहों में तब्दील करना चाहते हैं तो कुछ सीरिया के रेफुजियो का ठिकाना बनाने के लिए.”हेट अर्रेस्थुइस’ एक आलिशान होटल बन चूका है जो किसी ज़माने में जेल हुआ करता था.
यह होटल इतना आकर्षक और आलिशान है की आपको एक पल के लिए भी अनुमान नहीं लगा पाएंगे के कभी यह जेल था. यहाँ के डिज़ाइनर ने इस होटल की रूम की एंट्रेंस पे पहले के जेल के दरवाज़े रहने दिए हैं. कमरे में घुसते ही आपको बेहतरीन सुविधायें प्राप्त होती हैं. जैसे की फ्री वाई फाई, फ्लैट स्क्रीन टीवी, और बढ़िया खाने का इंतज़ाम. यहाँ के कस्टमर फिटनेस सेंटर या फिर बेड रूम भी जा सकते हैं कुछ रिलैक्सेशन के लिए.
नीदरलैंड की इस अद्भुत होटल रचना से बाकी देश भी प्रेरित हुए हैं जैसी की हेलिंस्की, स्टॉकहोल्म, ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लैंड के जेलो को भी आलिशान होटेल्स में तब्दील किया जा रहा है.
RSS