दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आप सबको जानना बेहद जरूरी है. दोस्तों जीबी रोड के बारे में तो आप सबने सुना होगा. बता दें कि जीबी रोड के कोठे पर हरियाणा के एक व्यापारी से मारपीट करके 20 हजार रुपये लूट लिए गए. गनीमत रही कि लुटे-पिटे व्यापारी को कोठे के नीचे ही पुलिसवाले मिल गए. व्यापारी की आपबीती सुन पुलिस ने फौरन कोठे पर दबिश दी.
लूटपाट करने वाले मौके पर ही पकड़े गए !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूटपाट करने वाले मौके पर ही पकड़े गए. उनसे लूटे गए सारे रुपये रिकवर हो गए. दोस्तों आपको तो पता है कि ये बदना लोगों की गलियाँ हैं, यहाँ जाने से पहले 1000 बार सोच लेना चाहिए. जीबी रोड के कोठे पर हरियाणा के एक व्यापारी से मारपीट करके 20 हजार रुपये लूट लिए गए. गनीमत रही कि लुटे-पिटे व्यापारी को कोठे के नीचे ही पुलिसवाले मिल गए.
लूटपाट करने वाले मौके पर ही पकड़े गए. उनसे लूटे गए सारे रुपये रिकवर हो गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जीबी रोड पर दलाली के बहाने लोगों को टारगेट करते रहे हैं. दोनों के खिलाफ लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय संजीत सिंह (बदला हुआ नाम) यमुनानगर में रेस्तरां चलाते हैं. रेस्तरां के लिए कुछ सामान खरीदने कल दोपहर जीबी रोड गए थे.
बरामदे में एक युवक मिला !
कोठा नंबर-54 के आगे बरामदे में एक युवक मिला. सस्ता माल दिलाने का झांसा देकर कोठे के ऊपर ले गए. लेफ्ट साइड के एक कोठे में ले जाकर कमरे में बैठा दिया. संजीत ने उस दलाल को किसी से बात करते सुना- आज सही मुर्गा फंसा है, आज खूब पैसे मिलेंगे. यह सुन संजीत ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन उस दलाल ने अपने साथी के साथ उन्हें घेर लिया.
थप्पड़ मारे और दोनों हाथ पकड़ लिए, दूसरे ने पेट में घूंसे मारे. पैंट की जेब से जबरन पर्स निकाल लिया, जिसमें 20100 रुपये थे. उसके बाद संजीत को बुरी तरह धमकाया कि यह जीबी रोड है, यहां मारकर डाल देंगे तो पता भी नहीं चलेगा. पुलिस को शिकायत नहीं करने की धमकी देकर कोठे से भगा दिया. संजीत सीढ़ियों से नीचे उतरे तो पुलिस की पट्रोलिंग टीम मिल गई.
उनकी जेबों से लूट की रकम भी मिल गई. आरोपियों की पहचान बुटन शाहनी उर्फ हड्डी (25) और अशोक शाहनी उर्फ पटले (40) के तौर पर हुई. दोनों बिहार के गोपालगंज और सहरसा जिले के रहने वाले हैं.
RSS