कोई कभी परफेक्ट नहीं होता, हम सभी में कुछ न कुछ कमी होती ही है। और उन कमियों को स्वीकार कर आगे बढ़ने वाले ही असल में जिंदगी को जी पाते हैं।
ऐसी ही कहानी है 17 साल की सुपात्रा नात्टी ससुफान (Supatra ‘natty’ sasuphan) की जिनके साथ एक दुर्लभ स्वास्थ्य स्थिति है। बैंकाक की सुपात्रा एक ऐसे सिंड्रोम से ग्रस्त हैं जिसे आमतौर पर ‘वेयरवोल्फ सिंड्रोम’ कहा जाता है।
साधारण भाषा में एक ऐसा सिंड्रोम जिससे ग्रस्त व्यक्ति के शरीर पर घने बाल आने लगते हैं, यहां तक कि चेहरे पर भी। सबसे ज्यादा बाल होने के कारण सुपात्रा का नाम 2010 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
लेकिन हाल ही में पूरा सोशल मीडिया चौंक गया जब उन्होंने शेव करवाकर अपनी फोटो अपलोड की। उनकी शादी हो चुकी है और अब वह नियमित रूप से शेव करती हैं। उन्होंने अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, “मैं खुद को दूसरों से अलग महसूस नहीं करती, मेरे बहुत से दोस्त हैं। इतने बाल होना मुझे विशेष बनाता है, बहुत से लोग मुझे चिड़ाते थे लेकिन अब वह वैसा नहीं करते। मुझे अपने शरीर पर इतने बाल महसूस नहीं होते क्यूंकि मैं इसी आदी हूं।”
साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनके बाल लम्बे होने लगते हैं तो उन्हें देखने में समस्या होती है, उन्हें आशा है कि वह एक दिन ठीक हो जाएंगी। उनका यह जज्बा काबिले तारीफ है।
RSS