भारत और पाकिस्तान को दो अलग देश बने एक लंबा अरसा बीत चुका है। पर आज भी दोनों देशों के बीच तमाम मुद्दों को लेकर हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। कई मौकों पर दोनों देश आमने-सामने भी आए, लेकिन पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी। यहां हम से ही पांच मौके के बारे में बता रहे हैं, जब पाकिस्तान को भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा।
तीन जंग और 1 अघोषित जंग हर एक जंग हारा पाकिस्तान
बंटवारे के बाद से 1947 में कश्मीर को लेकर एक अघोषित जंग के साथ भारत-पाकिस्तान 4 जंग में आमने-सामने था। चाहे पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के चलते शुरू हुई 1965 की जंग हो या 1971 की बांग्लादेश लिबरेशन वॉर या फिर कारगिल की जंग हो, सभी में पाकिस्तान को करारी हार मिली।
आपरेशन मेघदूत सियाचिन से पाक को खदेड़ किया कब्जा
पाकिस्तान 1972 में हुए ‘शिमला समझौते’ का उल्लंघन करते हुए सियाचिन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा था। भारत सरकार की आंख तब खुली जब पाकिस्तान ने सियाचिन पर कब्जे की तैयारी शुरू की। पाक ने यूरोप को बर्फीले क्षेत्र में पहने जाने वाले खास तरह के कपड़ों और हथियारों का बड़ा ऑर्डर दिया। पाकिस्तान 17 अप्रैल 1984 को सियाचिन को हथियाने का प्रयास करने वाला था, लेकिन भारत ने तीन दिन पहले ही ‘ऑपरेशन मेघदूत’ शुरू कर पाकिस्तान के होश उड़ा दिए। जब पाकिस्तानी सेना सियाचिन पहुंची, तो पहले से ही भारतीय सेना सियाचिन पर कब्जा कर चुकी थी। भारतीय जवानों ने जबरदस्त मुकाबले के बाद पाकिस्तानी सेना को वहां से खदेड़ दिया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप इंडिया से एक भी मैच नहीं जीती पाकिस्तान
वर्ल्ड कप के 6 मैचों में पाकिस्तान का सामना जब भी इंडिया से हुआ है और हर बार उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। वन-डे के साथ-साथ T-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के बीच 5 मैच हुए हैं, लेकिन इनमें भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अटलांटिक हादसा (1999) इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तान की अपील खारिज की
1999 में पाकिस्तान को इंटरनेशनल कोर्ट में हार सामना करना पड़ा था। 10 अगस्त 1999 को एक पाकिस्तानी विमान भारत में घुस आया था, जिसे इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था। इस पर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट में ये दावा किया था कि भारत ने अपने एयरस्पेस में इस प्लेन को मार गिराया। इस नुकसान के एवज में पाकिस्तान ने छह करोड़ डॉलर का मुआवजा मांगा था। इस पर कोर्ट ने पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि ये मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसलिए वो इस पर दखल नहीं देगा।
सर्जिकल स्ट्राइक (2016) आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का सच आया सामने
पठानकोट, उड़ी और पुंछ में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सितंबर 2016 में भारतीय सेना ने PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया और आंतकियों के लॉन्चिंग पैड्स को हमेशा के लिए तहस-नहस कर दिया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान का ये सच सबके सामने आ गया कि वो आतंकियों को शह देता है।
RSS