हाल ही में भारत की मानुषी छिल्लर ने दुनिया भर में अपनी खूबसूरती का लोह मनवाया है. 20 साल की उम्र में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड, 2017 का खिताब भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने नाम किया है। १७ साल बाद मिस वर्ड का खिताब वापस आने की वजह से भारत के लिए भी गर्व की बात है। भारत ने छठी बार ये खिताब जीता, इसके साथ ही वेनेजुएला के छह बार के रिकार्ड (१९५५, १९८१, १९८४, १९९१, १९९५ और २०११) की बराबरी कर ली है. ये कोई पहला मौक़ा नहीं था जब भारत को मिस वर्ल्ड का ख़िताब मिला है इससे पहले भी पांच भारतीय सुंदरियों को ये सम्मान मिल चुका है. खिताब मिलने से पहले जो खास बात इन दिनों चर्चा में है प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल. आज हम उन्ही सवालों की बात आपको बताएंगे जिसका जवाब देकर सभी सुंदरियों ने गौरव और सम्मान हासिल किया.
रीता फारिया (१९६६)
भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. सन १९६६ में पहली बार रीता ने इस खिताब को अपने नाम किया था. रीता ना केवल भारत की बल्कि एशिया की पहली ऐसी महिला थीं जिन्हें मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने उस समय यह कारनामा कर दिखाया था जब भारत में इस पीजेंट के लिए कोई ट्रेनिंग या मदद नहीं दी जाती थी. उन्हें कपड़ों से लकेर स्विमसूट तक सबकुछ खुद ही मैनेज करना था. स्विमसूट राउंड के लिए फारिया ने बाथसूट अपनी एक दोस्त से मांगा था लेकिन उसका कद छोटा था इस वजह से वो उसे कॉन्टैस्ट में नहीं पहन पाई थीं. इसके बाद उन्होंने अपने पास रखे केवल तीन पाउंड में से एक स्विमसूट खरीदा। स्टेज पर एक भारतीय को स्विमसूट में देखकर दुनिया हैरान रह गई थी. काले रंग के स्विमसूट को पहने जब फारिया स्टेज पर आईं तो लोग उन्हें देखते रह गए. उन्होंने लंदन के लिसियम थिएटर में हुई प्रतियोगिता में जिस तरह का आत्मविश्वास दिखाया था वो काबिले तारीफ था.
रीता फारिया से पर्सनालिटी राउंड में पूछा गया सवाल, आपको डॉक्टर क्यों बनना है? जिसका जवाब देते हुए रीता ने कहा भारत में महिला विशेषज्ञों की बेहद ज़रूरत है. हां, मैं मानती हूं कि भारत में बच्चे बहुत हैं और इस पर काम करने की ज़रूरत है. जिसके बाद इस जवाब ने मिस वर्ल्ड का टाइटल दिलाया. इस टाइटल को जीतकर जब वो भारत लौटीं तो उनकी जिंदगी बदल गई थी.
ऐश्वर्या राय (१९९४)
भारत ने दूसरी बार सन १९९४ में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. जिसका प्रतिनिधित्व कर ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 20 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या उस वक्त आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने को सोची. उन्होंने १९९७ में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ऐश्वर्या से सवाल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ऐश से पूछा गया कि वे खिताब जीतने पर क्या करेंगी? ऐश का जवाब था – ‘निराश्रित बच्चों की सेवा करूंगी?’ प्रतियोगिता जीतने के बाद ऐश्वर्या को संयुक्त राष्ट्र ने अपना सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया और उन्हें निर्धन बच्चों की सेवा का दायित्व सौंपा.
डायना हेडन (१९९७)
सन १९९७ में डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था. उन्होंने २४ साल की उम्र में ये खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी फिल्म ‘ओथेलो’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में काम किया. डायना ने ‘अब बस’ और ‘तहजीब’ नाम की दो हिंदी फिल्मों में काम किया है. डायना हेडन से सवाल पूछा गया था कि वे मिस वर्ड बनने के बाद खुद को कहां देखती हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि मिस वर्ड का टाइटल उनके लिए वो सपना है जिसे जीतने के बाद वे कई और लोगों के सपनों को पूरा करने में मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि इस मिस वर्ड के टाइटल के साथ जो जिम्मेदारी आती है वे उसे बखूबी जानती और समझती हैं.
युक्ता मुखी (१९९९)
युक्ता मुखी ने सन १९९९ में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. जब उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज पहना था उस वक्त उनकी उम्र २२ साल थी. उन्होंने 2२००२ में फिल्म ‘प्यासा’ से बॉलीवुड में कदम रखा. अब फिल्मों से दूर युक्ता नई दिल्ली में Fat Mookhey Burger नाम से रेस्त्रां चेन चलाती हैं. इसके अलावा उनका परफ्यूम बिजनेस और फैशन स्टोर ‘युक्ता मुखी सिडक्शन’ भी है. युक्ता मुखी से सवाल पूछा गया था कि वे आज के समय में अगर अपने माता-पिता को एक बेटी होने के नाते कोई सलाह देना चाहें तो वो क्या होगी? इस पर युक्ता ने जवाब दिया था कि वे अपने माता-पिता से कहेंगी कि वो हर स्थिति में उनके साथ होंगी और उनके साथ खड़े रह कर दुनिया को एक परिवार की ताकत क्या होती है वो दिखाएंगी.
प्रियंका चोपड़ा (२०००)
सन २००० में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. जब वे मिस वर्ल्ड बनी थीं तब उनकी उम्र १८ साल थी. उन्होंने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची. उन्होंने २००३ में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वे इस वक्त हॉलीवुड फिल्म और टीवी शोज में बिजी हैं. प्रियंका चोपड़ा से सवाल मिस वर्ल्ड क्राउन के कॉम्पिटिशन में टॉप-5 में आने के बाद प्रियंका चोपड़ा से फाइनल सवाल-जवाब राउंड में पूछा गया था कि वे कौन सी जीवित महिला को दुनिया की सबसे ज्यादा सफल महिला मानती हैं? इसके जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने मदर टेरेसा का नाम लिया और उनकी तारीफ की. इससे खुश होकर ज्यूरी ने उन्हें विजेता घोषित किया और उन्हें मिस वर्ल्ड क्राउन से नवाजा गया.
मानुषी छिल्लर (२०१७)
हालहीं में चीन में हुए कॉम्पिटिशन में मानुषी ११८ कॉन्टेस्टेंट्स में से मिस वर्ल्ड चुनी गईं. मानुषी ने कॉम्पिटिशन के दौरान पूछे गए एक सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया कि सभी दंग रह गए। जिसके चलते उन्हें मिस वर्ड का खिताब थमा दिया गया. हरियाणा की २० साल की मानुषी सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. प्रतियोगिता के आख़िर में मानुषी से सवाल पूछा गया, दुनिया में किस पेशे की सेलरी सबसे ज़्यादा होनी चाहिए और क्यों? मानुषी ने इसका जवाब दिया, ”मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. इसलिए मैं कह सकती हूं कि मां होने की जॉब सबसे बेहतरीन है. बात केवल पैसे की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान के लिहाज, कोई भी मां सबसे ज़्यादा वेतन की हकदार होती है.”
RSS