जिनेवा मोटर शो 2018 के पहले दो दिन में ही कई कंपनियां अपनी कार लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, कई कंपनियों ने कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया है। शो में लॉन्च होने वाली ज्यादातर कार इलेक्ट्रिक हैं। 113 साल पहले शुरू हुए इस इवेंट में इस बार 7 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल होंगे। यही वजह है कि लग्जरी कार बनाने वाली BMW, एस्टन मार्टिन, बेंटले, जगुआर, फरारी, पोर्शे, मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो, वोक्सवैगन, टोयोटा, रेंज रोवर और ऑडी जैसी कंपनियां अब तक कई स्टाइलिश कार लॉन्च कर चुकी हैं।
# हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV Kona
कोरियाई कंपनी हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Kona को पेश किया। इस कार में 39.2kWh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करके 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। कार का इलेक्ट्रिक इंजन 134hp और 395Nm टॉर्क जनरेट करती है। यानी ये 0 से 100km की रफ्तार सिर्फ 9.7 सेकंड में पकड़ लेगी। इस SUV की टॉप स्पीड 155kmph है। इसे फुल चार्ज करके 300 किलोमीटर तक नॉन स्टॉप दौड़ा जा सकता है।
# रेनो EZ-GO
रेनो EZ-GO पूरी तरह से ऑटोनोमस कार है। यानी इसमें ड्राइवर के बैठने तक की जगह नहीं होगी। ये कार सभी तरह के ड्राइविंग रुल्स को फॉलो करेगी। यानी कितनी स्पीड से चलना है, आगे वाली कार से कितनी दूरी बनाए रखना है, या फिर ट्रैफिक को किस तरह से हैंडल करना है। कंपनी ने फिलहाल इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर तय की है। इसमें कुल 6 पैसेंजर एक साथ ट्रैवल कर सकेंगे।
# 1905 में शुरू हुआ था शो
जिनेवा में पहला मोटर शो 1905 में आयोजित हुआ था। ये 29 अप्रैल से 7 मई 1905 तक चला था। ऑटोमोबाइल इतिहास में सभी प्रमुख कारों की लॉन्चिंग का यह गवाह रहा है। पहले शो में 17,000 विजिटर्स पहुंचे थे। इसमें स्टीम पावर्ड कारें दिखाई गईं थी। कार और टू-व्हीलर के लिए 37 एक्जिबिशन स्टैंड रखे गए थे।
RSS