बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में स्मार्टफोन के अलावा कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं। इवेंट के दूसरे दिन वीजा कनेक्टेड कार, स्मार्ट शू, वेटलॉस हेडफोन के अलावा स्मार्ट ग्लास जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च हुए। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ने 5G कनेक्टेड फुटबॉल प्लेइंग रोबोट भी शोकेस किया।
कार ही कर देगी पेट्रोल के पैसों का भुगतान
वीजा ने कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पेश की है। इससे कार के सेंटर कंसोल से ही पेट्रोल का बिल दे सकते हैं। अमाउंट डैशबोर्ड पर दिखेगा। कन्फर्म का बटन टच करते ही पेमेंट हो जाएगा।
आपदा के समय वर्कर्स को अलर्ट करेंगे स्मार्ट जूते
इंटेलिनियम के शू में सिम लगाई गई है। इससे वर्कर्स को आपदा के समय मैनेजर अलर्ट कर सकेंगे। वहीं वर्कर्स पैर की उंगली हिलाकर या बटन दबाकर रिप्लाई दे सकेंगे। अलर्ट आने पर जूते वाइब्रेट करेंगे।
वजन कम करने में मदद करता है मॉडियस हेडसेट
मॉडियस का यह हेडसेट वजन कम करने में मदद करता है। यह कान के पीछे वेस्टिबुल नर्व के जरिए ब्रेन के हाइपोथैलेमस को संदेश भेजता है। यही हिस्सा भूख, मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है।
वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट ग्लास पर मैप और ई-मेल देख सकते हैं
वूजिक्स ने वाई-फाई और वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट ग्लास पेश किया है। यह लैंस पर प्रोजेक्टेड डिस्प्ले दिखाता है। मैप, ई-मेल, मैसेज देख सकते हैं। कीमत करीब 85 हजार रु. है। इसी साल मार्केट में आएगा।
RSS