जाने, सुहागरात से जुड़ी कुछ अजीबो-गरीब बातें : दुनिया में शादी को लेकर अलग-अलग तरह के रस्मो- रिवाज हैं. सिर्फ भारत की बात करें तो यहां के अलग-अलग प्रांतों के अपने-अपने रश्मों – रिवाज हैं. इन्हीं रिवाजों में कुछ ऐसे रिवाज़ भी होते हैं, जो बहुत हीं अजीबो-गरीब होते हैं. आज हम सुहागरात से जुड़ी कुछ अजीबो – गरीब रश्मों के बारे में आपको बता रहे हैं जिसे जान कर आप हैरत में पड़ जाएंगे.
सुहागरात में दूध पीने का रिवाज
दोस्तों फिल्मों में भी इस बात को हमेशा दिखाया जाता है कि सुहागरात की रात दूल्हे को दूध पिलाया जाता है. दरअसल ये परंपरा काफी पुरानी है. इसके पीछे मान्यता है कि दूध स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदेमंद होता है. इसलिए शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए सुहागरात से पहले दूल्हे को एक गिलास दूध जरूर पिलाया जाता है.
यहां सुहागरात वाले दिन एक साथ सोने भी नहीं दिया जाता
भारत के पश्चिम बंगाल में नवविवाहित जोड़े को एक- दूसरे के साथ सुहागरात के दिन सोने नहीं दिया जाता. इतना ही नहीं इस दिन दूल्हा – दुल्हन एक दूसरे से मिल नहीं पाते. और एक – दूसरे को देख भी नहीं सकते. अगली सुबह दुल्हन को अपने मायके जाकर अपने ससुराल वालों की तारीफ करनी होती है, कि उनके ससुराल वाले बहुत अच्छे लोग हैं. इसके बाद हीं उन्हें सुहागरात मनाने की अनुमति मिलती है.
पान खिलाने से बढ़ती है पावर
भारत के कई जगहों पर ये परंपरा प्रचलित है कि सुहागरात से पहले दूल्हे को पान खिलाया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि पान खाने से दूल्हे की पावर बढ़ती है. जिससे बिस्तर पर उसके टिकने की क्षमता बढ़ जाती है.
फूलों से बढ़ता है प्यार
सुहागरात के दिन दूल्हा – दुल्हन के कमरे को खूबसूरत फूलों से सजाने की परंपरा काफी पुरानी है. इसके पीछे मान्यता है कि फूलों की सुगंध नवविवाहित जोड़े के मन में प्यार को बढ़ाने रखने में मददगार होता है. साथ हीं फूलों से वहां का माहौल रोमांटिक भी बनता है.
ऐसी बहुत सारी परंपराएं अलग-अलग जगहों पर प्रचलित है, जो अजीबो-गरीब है. अगर आप भी ऐसे हीं कुछ हैरतअंगेज परंपराओं के बारे में जानते हैं, और अपनी जानकारी हमसे शेयर करना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं.
RSS