समाज के सभी रूढ़िवादी तत्वों को तोडना और महिलाओं के उत्थान के लिए आगे आना, यह क्षेत्र हमारे समाज का कमजोर भाग माना जाता है। ऐसे में यास्मीन मानक एक ऐसी हस्ती है जो ‘भारत की आयरन लेडी’ के नाम से जानी जाती है। यास्मीन एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़की है जो एक से ज्यादा क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी है। वह एक फिटनेस ट्रेनर, इंटरप्रेन्योर और जबरदस्त बाइकर भी है। यास्मीन 17 साल से वेट लिफ्टिंग कर रही हैं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा लेकिन फिर भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, मेहनत, फैमिली और दोस्तों के सहयोग से वह IBBFF में विमिन फिजीक कैटिगरी और विमिन फिटनेस में दो गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
यास्मीन को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग में दिलचस्पी थी और अपने बॉडी बिल्डर के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने आप को अपनी मेहनत और जूनून से खुद को एक शक्तिशाली ऐथलीट बनाया है। दुनियाभर में यास्मीन मानक सिर्फ आकर्षक फिगर के लिए जानी जाती है। वह ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया 2015 और इंडियन बॉडी बिल्डिंग ऐंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2016 भी बन चुकी है। इतना ही नहीं यास्मीन ने 160 किलो वजन उठाकर पुरुषों का रेकॉर्ड भी तोड़ा है। इस आयरन लेडी की जबरदस्त तस्वीरें आप नीचे दी गयी गैलरी में देख सकते है।
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
RSS