इज़राइली काला टमाटर है करामाती
इजरायल की तकनीक का दुनिया लोहा मानती है, ये बात तो ज्यादातार लोग जानते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि इजरायल के टमाटरों का भी दुनिया में जलवा है। इस देश ने एक ऐसा टमाटर विकसित किया है जो कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम है। इन दिनों यूरोप और अमेरिका के बाजारों में इसका खूब हल्ला है। भारत में यह धीरे धीरे पॉपुलर हो रहा है।
काले रंग के इस टमाटर (ब्लैक गैलेक्सी टोमेटो) को इजरायल की टेक्नोलॉजिकल सीड्स डीएम कंपनी ने तैयार किया है। इसका कलर ब्लूबैरी से लिया गया है।
ब्लैक गैलेक्सी न केवल देखने में दिलकश लगता है बल्कि इसमें सामान्य टमाटर के मुकाबले ज्यादा विटामिन सी होता है। कुछ यूरोपीय अखबारों के मुताबिक, यह कई बीमारियों से लड़ने में कारगर साबित है, जैसे कैंसर, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल आदि। साथ ही यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी काफी अच्छा है। जिगर की रक्षा,ब्लड प्रैशर को कम करने में भी इस काले टमाटर का विशेष योगदान है।
भारत में हो रही है काले टमाटर की खेती
भारत में अभी यह बहुत पॉपलुर तो नहीं हुआ है मगर कुछ किसान इससे मिलती जुलती किस्म इंडिगो रोज टोमैटो की खेती कर रहे हैं। इसके 10 बीजों के पैकेट की कीमत अमेजन पर 65 रुपए है। हालांकि अन्य ऑनलाइन वेबसाइट्स इसके बीज का एक पैकेट 110 रुपए में मिल जाता है। एक पैकेट में 130 बीज होते हैं।
कब की जाती है बुवाई
काले टमाटर की बुवाई जनवरी में की जाती है और मार्च- अप्रैल के माह में उत्पादन शुरू हो जाता है। यह टमाटर बाहर से काला और अंदर से गहरे लाल रंग का होता है। यह भारतीय देसी टमाटर के मुकाबले कम खट्टा होता है। इसका स्वाद थोड़ा नमकीन होता है। एक औसत टमाटर का वजन 30 से 40 ग्राम होता है। धूप पड़ने पर इसका रंग और गहरा होता जाता है।
Related
RSS