खूबसूरत बीचेज़ और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर थाईलैंड सबको अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसकी तरफ आकर्षित होने वालों में ज्यादातर शादीशुदा पुरुष होते हैं. ऐसा इसलिये क्योंकि यहां पर अकेले जाने के बाद उन्हें बहुत कुछ अलग तरीके से जीने को मिलता है. साथ ही थाईलैंड ट्रिप का खर्च भी कम आता है. लेकिन एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि यहां पर सस्ते में पुरषों की कामाग्नि ठंडी करने वाली खूबसूरत औरतें मिल जाती है और ये वहां लीगल भी है। इसलिये शादीशुदा और गैरशादीशुदा पुरुषों के लिये एक हॉट जगह बनी हुयी है.
पत्नियों सावधान बैंकॉक की इन टूरिस्ट प्लेसेस में हो सकती है पुरषों से बड़ी गलती.
1. Nana Plaza-
ये एक ऐसी जगह है जहां पर आपको बालकनी से झांकती हुयी सुंदर महिलायें दिख जायेंगी. जो आपकी हर प्रकार की कामेच्छा डिजायर पूरी कर सकती हैं. ये एक रेड लाइट एरिया है.
2. गली में खड़ी वेश्यायें-
वैसे वेश्यावृत्ति थाईलैंड में इल्लीगल है फिर भी आपको पटाया और बैंकॉक की गलियों में ऐसी महिलायें दिख जायेंगी जो एक बोर्ड में अपने रेट्स लिखकर खड़ी रहती हैं.
3. Soi Cowboy-
बैंकॉक एक कामेच्छा उन्मुख शहर है. जहां पर स्थित Soi Cowboy जगह एक रेड लाइट एरिया है. यहां पर आकर पुरुष अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं.
4. मसाज का मजा-
थाईलैंड अपने मसाज पार्लर की वजह से दुनियाभर में फेमस है. यहां पर अलग-अलग तरह के मसाज के अलग-अलग रेट्स हैं. जाहिर सी बात है पुरुषों को महिलाओं के कोमल हाथों से मसाज कराने का मौका मिलता है.
5. गर्लफ्रैंड भी मिलती है रेंट में-
अगर आप एक गर्लफ्रैंड को रेंट में लना चाहते हैं और चाहते हैं कि उससे आपको गर्लफ्रैंड जैसा अफेक्शन मिले तो ये सुविधा भी यहां मिलती है. बस आपको कुछ खर्च करना पड़ेगा.
6. पिंग पॉन्ग शो-
इस शो में आप अपनी मर्जी की कामुक मुद्रायें देख सकते हैं वो भी लाइव. इसके लिये आपको कुछ खर्च करना पड़ेगा बस. अगर आप इसकी लिस्ट देख लें तो हो सकता है आपकी हैरानी का स्तर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाये.
7. लेडीबॉयज़-
अगर आप यहां किसी खूबसूरत लड़की से बात कर रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि वो लड़की ही हो. हो सकता है वो लेडी बॉय हो. जो पुरुष और औरत दोनों का काम कर सकती है. इसलिये इनका प्रयोग भी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं.
8. लेडीबॉय कैबरे-
इसके अलावा आप यहां का लेडीबॉय कैबरे का भी मजा ले सकते हैं जिसे यहां काफी पसंद किया जाता है.
ऊपर दिये कुछ कारण हैं जिसकी वजह से पुरुष और शादीशुदा पुरुष दोनों ही थाईलैंड जाना पसंद करते हैं. इसलिये अगर आपके पति अगली बार थाईलैंड की ट्रिप प्लैन करें तो उन्हें अकेले नहीं जाने दीजिये. आप भी जरूर जाइयेगा. इससे दो फायदे होंगे. पहला ये कि आप उन पर नज़र रख पायेंगी. दूसरा आप भी थाईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा पायेंगी.
RSS