इस गांव में ज्यादातर उन अपराधियों को रखा जाता है जिनपर किसी न किसी तरह के यौन उत्पीड़न का मामला चला हो। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा गांव है जहां सिर्फ दुष्कर्म या यौन अपराध करने वाले लोग रहते हैं। जी हां, इस गांव का नाम है मिरेकल विलेज। फ्लोरिडा से 2 मिल दूर स्थित इस गांव में लगभग 200 लोग रहते है। ये सभी लोग अपराधी है। इन पर यौन उत्पीडन का आरोप है।
इन जगहों से रखा जाता है दूर
कानून के मुताबिक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने वालों को सजा काटने के बाद बच्चों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, गेमिंग जोन या ऐसे ही किसी रिहायशी इलाके के 2500 फीट तक रहने नहीं दिया जा सकता।
इस वजह से बना ये गांव
फ्लोरिडा के इस कानून की वजह से ऐसे लोगों को कोई भी घर रहने के लिए नहीं देता। इसी वजह से कई यौन अपराधी सजा भुगतने के बाद बेघर हो जाते हैं। इसी वजह से फ्लोरिडा के मिनिस्टर Richard Witherow ने इस गांव को बनाया। इसके यौन अपराधियों को रजिस्ट्रेशन के बाद यहां रखा जाने लगा।
घर के सामने लगाते हैं तख्ती
ये गांव आम दुनिया से बेहद अलग रखा गया है पर सबसे चौंकाने वाली बाद ये है कि यहां जिस भी अपराधी को घर दिया जाता है, उसके घर के सामने उसके नाम की तख्ती लगाई जाती है। जिसपर साफ शब्दों में लिखा रहता है कि इस शख्स पर यौन अपराध के आरोप लग चुके हैं।
बच्चे नहीं रहते यहां
इस वक्त यहां 150 रजिस्टर्ड यौन अपराधी रह रहे हैं। इसके अलावा हर हफ्ते ऐेसे दो दर्जन से ज्यादा लोग यहां रहने के लिए आवेदन करते हैं, जिनकी पृष्ठभूमि हिंसा या ड्रग्स से जुड़ी रही है या फिर वे बच्चों के यौन शोषण के दोषी रहे हैं। इस गांव में बच्चों के साथ रहने की छूट नहीं है।
RSS