इस वक्त पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कंपनियां अपने इस सेगमेंट पर बड़ा दांव भी लगा रही हैं। यही वजह है कि कार कंपनियों और बैंकों की ओर से ऑटो फाइनेंस के ईजी ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। ऐसे में आप मात्र 300 रुपए रोजाना पर इन कारों को खरीद सकते हैं। हम यहां आपको ऐसी कुछ एसयूवी कारों के बारे में बता रहे हैं जिसकी ईएमआई 9,000 रुपए तक है। इस हिसाब से आप अगर डेली 300 बचाते हैं जमा करते हैं तो इनहें खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 2 लाख रुपए तक की डाउन पेमेंट करनी होगी।
टाटा Nexon
टाटा मोटर्स की ओर से हाल में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को लो ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से सस्ती कार लोन स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत आप 9.25 फीसदी की ब्याज दर पर कार ले सकते हैं।
कीमत : 5.85 लाख रुपए
डाउन पेमेंट : 1 लाख रुपए
ईएमआई : 7,865 रुपए
डेली : 262 रुपए
लोन अवधि : 84 महीने
विटारा ब्रीजा
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रीजा को लो ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
कीमत : 7.26 लाख रुपए
डाउन पेमेंट : 2 लाख रुपए
ईएमआई : 8529 रुपए
लोन अवधि : 84 महीने
होंडा WR-V
होंडा की नई लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी WR-V को भी कम ईएमआई पर खरीद सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से सस्ती कार लोन स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत आप 9.25 फीसदी की ब्याज दर पर कार ले सकते हैं।
कीमत : 7.75 लाख रुपए
डाउन पेमेंट : 2 लाख रुपए
ईएमआई : 9324 रुपए
डेली : 310 रुपए
लोन अवधि : 84 महीने
फोर्ड ईको स्पोर्ट
फोर्ड इंडिया की फेमस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ईको स्पोर्ट को भी कम ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
कीमत : 7.18 लाख रुपए
डाउन पेमेंट : 2 लाख रुपए
ईएमआई : 8400 रुपए
डेली : 280 रुपए
लोन अवधि : 84 महीने
महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस
महिंद्र एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो पावर प्लस ऐसी एसयूवी है जिसके लिए सबसे कम ईएमआई देनी होगी।
कीमत : 6.68 लाख रुपए
डाउन पेमेंट : 2 लाख रुपए
ईएमआई : 7589 रुपए
डेली : 252 रुपए
लोन अवधि : 84 महीने
RSS