जुर्म की दुनिया यानि अंडरवर्ड में ऐसी कई महिलाऐं हुई जिनके नाम का सिका मायानगरी (मुंबई ) चलता था.
१ जेनाबाई दारुवाला –
अंडरवर्ड की रिपोटिंग करने वाले जाने मने पत्रकार ‘हुसैन जैदी ‘ ने अपने किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई ‘ में लिखा है देस की पहली महिला डॉन जैनब उर्फ़ जेनाबाई दारुवाला के बारे में | जेनाबाई मुंबई के डोंगरी इलाके में दारू का धंधा करती थी उसने चावल की ब्लेक मार्केटिंग का काम भी किया माफिया क्वीन की बात दाऊद और हाजी मस्तान के लिए भी पत्थर की लकीर होती थी जेनाबाई के बेटे की गोली मर कर हत्या कर दी गई थी 1993 में मुंबई धमाकों की घटना से जेनाबाई को बहुत चोट पहुंची और अंत में उसने दम तोड़ दिया |
२ गंगूबाई –
मुंबई के रेडलाइट एरिया कामठीपूरा में गंगूबाई का राज चलता था वो सबसे बड़े वेष्यालय (चकलाघर ) की संचालक थी परन्तु वेष्यालयो को हटाने का आंदोलन भी गंगूबाई ने किया और तत्कालीन प्रदानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मिलने दिल्ली भी गई | और कहा जाता है | की गंगूबाई ने उनके सामने शादी का प्रस्ताओ रख कर सभी को चौका दिया था गंगूबाई की प्रतिमा आज भी कामठीपुरा में स्तित है |
३ नीता नाइक –
माफिया सरगना अश्विनी नाइक को जुर्म की दुनिया में लेने वाली पत्नी नीता नाइक ही थी | उसका पति लन्दन में इंजिनयरिंग की पढ़ाई कर वापस आकर गैंगस्टर बना था उसके गैंग को नीता नाइक ही ऑपरेट करती थी नीता नाइक राजनितिक कृपा पाने के लिए शिवसेना से जुड़ गई और पार्सद भी बन गई मुंबई में नीता नाइक का बोल बाला था सन 2000 में चरित्र पर संदेह के चलते उसके पति ने ही उसे गोली मर दी| और उसका नाम समाप्त हो गया |
४ आशा गवली –
गैंगस्टर अरुण गवली की पत्नी आशा गवली को अंडरवर्ड में सभी आशाताई के नाम से जानते थे | मुंबई के स्लम इलाके में बड़े बड़े दादा भी आशाताई के नाम से कांपते थे जब अरुण गवली जेल में था तब आशा गवली ने अपने बलबूते ही प्रचार कर के उसे चुनाव जितवा दिया और विद्यायक बना दिया अपने पति का पूरा गेंग आशाताई ही सम्हालती थी | और मुंबई में उसका दबदबा था
५ अशरफा उर्फ़ सपना –
दाऊद जैसे बड़े गैंगस्टर और उसके व्यापारियों को मुंबई में चुनौती देने की हिमत सिर्फ अशरफा में ही थी एक वक़्त था जब मुंबई अशरफा के नाम से थर्राती थी अशरफा के पति की हत्या दाऊद ने की थी जिसका बदला लेने के लिए अशरफा ने अपनी गेंग बनाई मार्शलआर्ट और गोली चलने का प्रशिक्छण भी लिया उसके बाद उसने दाऊद के गुर्गो को ख़त्म करना शुरू कर दिया अशरफा ने दाऊद के कारोबार को भी प्रभावित किया अशरफा दाऊद के दुश्मनो में सब से ऊपर थी | कुछ समय बाद दाऊद के इशारो पर अशरफा की हत्या कर दी गई |
६ शमीम मिर्जा उर्फ़ मिसेज पॉल –
शमीम मिर्जा लेडी डॉन के नाम से मशहूर थी | खुख्यात गैंगस्टर छोटा शकील की गर्लफ्रेंड शमीम मिर्जा काफी शातिर महिला थी छोटा शकील के भारत छोड़ने के बाद से उसका सारा कारोबार शमीम मिर्जा ही चलती रही और पुलिस के आँखों में धूल झोंकती रही | गैरकानूनी कामो को निपटने में शमीम मिर्जा माहिर थी कुछ समय बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पर वह अपने अपराधों को काबुल ही नहीं कर रही थी तब पुलिस ने छोटा शकील और शमीम मिर्जा के बातो की रिकॉडिंग अदालत को दिए तब कही जाकर शमीम मिर्जा को सजा मिल सकीय |
RSS