नीता अम्बानी की सुबह की चाय ३ लाख रूपये की!!!!
हम में से जादातर लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं चाय से. चाय तो कई किस्म के होते हैं पर ३ लाख की सुबह की चाय हो तो क्या आपको यकीन होगा?
जी हां! भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की वाइफ नीता अम्बानी पीती हैं चाय सुबह जो के लगभग ३ लाख रूपये की पढ़ती है क्यूंकि जिस क्राकरी में वो चाय पीती हैं वो जापान की सबसे पुरानी क्राकरी जिस का नाम ‘नोरिटेक’ है और उस क्राकरी पे २२ कैरट के सोने का पानी भी चढ़ा हुआ है. नोरिटाके जापान का सबसे बेहतरीन क्राकरी ब्रांड है.
एक चाय के कप की कीमत है ३ लाख रूपये.नीता अम्बानी जब अपने घर में आयीं थी तो उन्होंने २५,००० टेबलवेयर का आर्डर दिए था जो ख़ास २२ कैरट गोल्ड और प्लैटिनम से जेड हुए जापान के नोरिटाके ब्रांड की थी, जिनकी कीमत १.५ करोड़ रूपये पढ़ी थी. ऐसे कई और शौक हैं नीता अम्बानी जी के जो उन्हें सबसे काफी अलग हैं.
रईसों के शौक तो कई तरह के होते हैं जो उन्हें सबसे अलग करते हैं क्यूंकि इन सबका रेहेन सेहेन ,खान पान अधिक पैसो के कारण हम सबसे अलग हो जाता है. जिसके बारे में हर कोई जान्ने की रूचि रखता है.
नीता अम्बानी एक कामयाब बिज़नेस वीमेन भी है. वो आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन की मालकिन भी हैं.ऐसे और कई शौक है नीता जी के जैसे जूतों का. वो अपने जूतें दुबारा रिपीट नहीं करती और हर एक जूते की कीमत लाखो में होती है जिनमे कई नामी गरमी ब्रांड शामिल हैं जैसे जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड, पाड्रो.नीता को हैंडबैग्स का भी शौक है .
उनके डिज़ाइनर हैंडबैग्स का कलेक्शन काफी इम्प्रेससिवे है.हर बैग की दुनिया के सबसे महंगे बेगो में से एक है जिनमे कई ब्रांड शामिल है जैसे .शनेल,जिम्मी चू और गोयार्ड.इसके अलावा नीता को घड़ियों का भी शौक है उनके पास हर महंगे ब्रांड की घड़िया मौजूद हैं जैसे बुल्गारी ,गुच्ची, कार्टियर, राडो.नीता आज भी इतना सब पाने के बाद भी रिलायंस फाउंडेशन के स्कूल में बच्चो को पढ़ाने जाती हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है अपनी किचन की ज़िम्मेदारिया निभातीं हैं अपने पति और बच्चो के खातिर.
Related
RSS