उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ओर से धमकी दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके डेस्क पर भी न्यूक्लियर अटैक करने का बटन है और उनके पास बड़ा न्यूक्लियर बम है. लेकिन इस बटन का क्या मतलब है? क्या आपके कमरे में बल्ब की स्विच की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति के डेस्क पर वाकई में न्यूक्यिर अटैक करने का ऐसा ही स्विच होता है? एक रिपोर्ट के मुताबिक, असल में राष्ट्रपति के पास एक गुप्त कोड होता है. वीडियो देखें लेख के अंत में
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हमला करने के लिए राष्ट्रपति आदेश दे सकते हैं. लेकिन आदेश देने के बाद उन्हें गुप्त कोड भी मिलिट्री को देना होता है. इसके बाद परमाणु हमला किया जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार राष्ट्रपति की ओर से आदेश देने के बाद मिलिट्री ऐसा करने के लिए बाध्य है. अगर संबंधित अफसर इससे इनकार करता है या फिर इस्तीफा दे देता है, फिर भी राष्ट्रपति के आदेश पर अमल किया जाएगा. कुछ वक्त पहले ऐसे सवाल उठे थे कि क्या असल में ट्रंप के पास परमाणु हमला करने का अधिकार है?
अमेरिका मात्र ३० सेकंड में अंजाम दे सकता है न्यूक्लियर हमले को
अगर दुश्मन की ओर से मिसाइल गिराने का खतरा हो तो सिर्फ 30 सेकंड में अमेरिका परमाणु हमला कर सकता है. ऐसे में दुश्मन के मिसाइल को हवा में ही मार गिराने में अमेरिका कामयाब हो सकता है. आपको बता दें कि अमेरिका के पास दुनिया का सबसे अधिक परमाणु अधियार है और ऐसे में उत्तर कोरिया के साथ होने वाले युद्ध की स्थिति में वे उसे बर्बाद कर सकते हैं.
RSS