क्रिकेट का क्रेज भारत में बहुत है और हम सबके कोई न कोई फेवरिट क्रिकेटर्स ज़रूर होते हैं. देखा जाये तो एक क्रिकेटर के लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है मैनेज करना अपनी व्यावसायिक जीवन को और अपने निजी जीवन को. इसी तरह जब बात एक शादीशुदा क्रिकेटर की आती है उसके हनीमून पे जाने की तो काफी मुश्किल हो जाता है उन लोगो के लिए क्यूंकि कोई न कोई मैच में वह लोग बिज़ी रहते हैं. अपना व्यावसायिक करियर सेट होने के बाद ही वह लोग बाकी जगहों पर घूमने जा पाते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इस बात का उदहारण हैं की उनकी शादी साक्षी से जुलाई 2010 में हुई पर वो नवंबर तक ही साक्षी को लेकर हनीमून पे जा पाए थे. उनकी कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. आइये जाने कहाँ घूमने गए थे आपके फेवरिट प्लेयर भारतीय क्रिकेट टीम के अपने हनीमून पर-
1. महेंद्र सिंह धोनी
धोनी अपनी वाइफ साक्षी को लेकर गोवा गए थे अपने हनीमून पे. उन दोनों ने वाटर स्पोर्ट से लेकर रोमांटिक डिनर डेट्स तक सब खूब एन्जॉय किया था.
2. सुरेश रैना
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की शादी अप्रैल २०१५ में हुई थी और वो दोनों अपने हनीमून पे मिलान की खूबसूरत जगहों पर गए थे. पेरिस को एक बहुत ही रोमांटिक शहर माना जाता है.
3. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की थी २०१५ में और वह दोनों इटली गए थे अपने हनीमून पे. हाल ही में अनुष्का और विराट ने भी इटली में शादी की थी. इटली एक बहुत रोमांचक जगह है. इटली में ५१ UNESCO के हेरिटेज साइट्स हैं.
4. गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के बायें हाथ के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी की थी साल २०११ में. वह अपनी वाइफ के साथ ‘मालदीव्स’ घूमने गए थे. यह एक बेहद खूबसूरत जगह है और बहुत से लोगो की फेवरेट है. यहाँ का पानी एकदम फिरोज़ी नीले रंग का है और काफी हरयाली भी है.
5. वीरेंद्र सहवाग
सहवाग क्रिकेट की दुनिया में एक जाना माना नाम रहे हैं. सहवाग ने आरती अहलावत से शादी की थी साल २००४ में और वो दोनों स्विट्ज़लैंड गए थे हनीमून पे. इस डेस्टिनेशन पे कई कपल्स जाना पसंद करते हैं.
6. राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के एक सुलझे हुए प्लेयर्स में से एक हैं राहुल द्रविड़ जिनको उनके शांत स्वभाव की वजह से भी जाना जाता है. राहुल अपनी बीवी विजेता पेंढारकर के साथ स्कॉटलैंड गए थे हनीमून पे २००३ में. स्कॉटलैंड भी एक खूबसूरत जगह है. स्कॉटलैंड के कुछ लोकप्रिय आकर्षणों में लॉच नेस, होल्रॉएड पैलेस, आर्थर की सीट, एचएमवाई ब्रिटानिया, स्टर्लिंग कैसल और स्कारा ब्रे आदि हैं।
7. शिखर धवन
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने आयेशा मुखर्जी से शादी की है. शिखर और आयेशा हनीमून पे ऑस्ट्रेलिया गए थे. ऑस्ट्रेलिया को लैंड ऑफ़ ड्रीम्स भी कहा जाता है.
8. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने २०१५ में दीपिका पल्लीकल से शादी की थी.उन दोनों ने भी आजकल की सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन मालदीव्स को ही चुना अपने हनीमून पे जाने के लिए.
9. मनोज तिवारी
मनोज तिवारी भी भारतीय क्रिकेट के अच्छे बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने सुष्मिता रॉय से २०१३ में शादी की थी. वो दोनों भी मालदीव्स गए थे अपने हनीमून पे.
10. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने राधिका धोपावकर से शादी की और वह दोनों ‘बाली’ घूमने गए अपने हनीमून पे जो के एक बेहद खूबसूरत जगह है.
RSS