पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक की सबसे ऊंची कीमतों पर पहुंच गई हैं। दो दिन में पेट्रोल 73.83 रुपए लीटर और डीजल 64.69 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। हालांकि, दुनियाभर कई देशों में पेट्रोल की कीमत कौड़ियों के भाव है। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ऑयल रिच कंट्री वेनेजुएला में हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 65 पैसे है।
पानी से कई गुना सस्ता पेट्रोल
लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला करीब दो साल से आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। ऑयल रिच देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए जनता सरकार के खिलाफ खड़ी है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें गिरने के चलते यहां आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। ये देश दुनिया के बड़े ऑयल प्रोड्यूसर में से हैं और यहां तेल पानी से भी सस्ता है।
ग्लोबल पेट्रोल प्राइज डॉटकॉम के मुताबिक, यहां इस वक्त तेल की कीमत प्रति लीटर 65 पैसे (0.01 डॉलर) पहुंच गई हैं। जबकि यहां पानी की कीमत करीब 35 रुपए प्रति लीटर है।
इसके बाद दुनियाभर में पेट्रोल की सबसे कम कीमत सूडान में है। जबकि सिविल वॉर से जूझ रहे इस देश में रेवेन्यू का मुख्य जरिया ही तेल है।
RSS